Bijainagar Blackmail Case : अजमेर बिजयनगर स्कूली छात्राओं के देहशोषण, ब्लैकमेल एवं धर्मांतरण प्रकरण में 4 आरोपियों को पुलिस आज गुरुवार को फिर अजमेर पोक्सो न्यायालय में पेश करेगी।
Bijainagar Blackmail Case : अजमेर बिजयनगर कस्बे में स्कूली छात्राओं के देहशोषण, ब्लैकमेल एवं धर्मांतरण के प्रयास के प्रकरण में रिमांड पर चल रहे 4 आरोपियों को पुलिस गुरुवार को अजमेर पोक्सो न्यायालय में पेश करेगी।
थाना प्रभारी करणसिंह खंगारोत ने बताया कि प्रकरण में 4 आरोपी करीम, आशिक, पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी व कैफे संचालक श्रवण पुलिस रिमांड पर हैं। इन्हें गुरुवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर अजमेर न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।
इससे पूर्व मोहम्मद लुकमान उर्फ शोएब, सोहेल मंसूरी उर्फ सोहेल हुसैन, रेहान उर्फ रियान व अफरोज उर्फ जिब्राहिल उर्फ पप्पू को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रकरण में विधि विरुद्ध संघर्षरत तीन बालक सुधार गृह भेजे जा चुके हैं।