Best Places To Visit In Winter Holiday: नवम्बर-दिसम्बर और जनवरी से मार्च तक शादियों का सीजन रहेगा। इसके अलावा दिसम्बर-जनवरी में कई जगह छुट्टियां होंगी। इसके चलते बुकिंग ज्यादा हो रही है।
Tour & Travel: सर्दी की शुरुआत के साथ पर्यटन सेक्टर ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। दिसम्बर से फरवरी तक एडवांस बुकिंग हो रही है। खासतौर पर अंडमान-निकोबार,कन्याकुमारी, मालदीव, बाली, मलेशिया, हांगकांग, श्रीलंका जैसे डेस्टिनेशन की चाह ज्यादा है। आगामी तीन महीने पर्यटन में 50 से 70 % तक बढ़ोतरी होगी। पर्यटन के लिहाज से नवम्बर से मार्च तक सीजन सबसे बेहतरीन होता है। देशी-विदेशी पर्यटकों की सर्वाधिक आवाजाही इसी दौरान होती है। होटल, रिसॉर्ट, ट्रेवल-टैक्सी की बुकिंग भी सालभर में इस दौरान ज्यादा होती है।
ट्रेवल एजेंट रोहित कुमार ने बताया कि सैर-सपाटे की इंक्वायरी के लिए पहुंच रहे हैं। 30 हजार से 2 लाख पैकेज शामिल है। यह पैकेज देश-विदेश के पर्यटक स्थलों के हैं। देश में शिमला, उदयपुर, नैनीताल, मसूरी, कश्मीर, अंडमान-निकोबार, कन्याकुमारी, लेह-लद्दाख और अन्य स्थल शामिल हैं। विदेश में मालदीव, बाली, जर्काता, हांगकांग, मालदीव, कोलम्बो, दुबई, शारजाह और अन्य डेस्टिनेशन शामिल हैं।
नवम्बर-दिसम्बर और जनवरी से मार्च तक शादियों का सीजन रहेगा। इसके अलावा दिसम्बर-जनवरी में कई जगह छुट्टियां होंगी। इसके चलते बुकिंग ज्यादा हो रही है। पर्यटन सीजन के दौरान 50 से 70 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने के उम्मीद है।
भारत: गोवा, केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट
विदेश: श्रीलंका, नेपाल, इंडोनेशिया, मालदीव, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, इटली, जर्मनी, इंग्लैंड, यूएई
बीच वाटर और स्नो फॉल
बीच और लेक वाटर
डेस्टिनेशन टूरिज्म
वाटर फॉल और ग्रीन टूरिज्म
फूड और मेडिकल टूरिज्म
वाइल्ड लाइफ और बायो डाइर्वेसिटी
माउंटनेरिंग और वॉटर टूरिज्म