अजमेर

हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार: मौके पर ही एक की मौत, 4 घायल; खाटू श्यामजी से दर्शनकर आ रहे थे

अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पाटन गांव के निकट सुबह करीब 7 बजे तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

2 min read
Mar 09, 2025

मदनगंज-किशनगढ़/अजमेर। खाटू श्यामजी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रविवार सुबह पाटन के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया। बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस के अनुसार रविवार सुबह नसीराबाद के चौकड़िया मोहल्ला निवासी मनीष गर्ग पत्नी अमिता और भतीजे चिराग के साथ अजमेर वैशालीनगर निवासी तिलका जैन व उनकी पुत्री सोनिया के साथ में कार से खाटू श्याम बाबा मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे। अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पाटन गांव के निकट सुबह करीब 7 बजे तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

कार में सवार मनीष, अमिता, तिलका जैन, सोनिया जैन गम्भीर घायल हो गए जबकि चिराग गर्ग की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। सूचना पर बांदरसिंदरी थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से किशनगढ़ के यज्ञनारायण चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने चिराग को मृत घोषित कर दिया,जबकि मनीष गर्ग, तिलका जैन व सोनिया को अजमेर रैफर कर दिया। अमिता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

रात को पहुंचे सुबह लौटे

पुलिस पड़ताल में आया कि मनीष गर्ग रविवार रात 9 बजे पत्नी और भतीजे के साथ रवाना हुआ। अजमेर से रिश्तेदार तिलका जैन व उनकी पुत्री सोनिया को साथ ले लिया। देर रात सीकर खाटू श्याम पहुंचे। जहां सुबह 4 बजे दर्शन करने के बाद अजमेर के लिए रवाना हो गए। करीब सुबह 7 बजे राजमार्ग पर खड़े ट्रक के पीछे तेज रफ्तार कार टकरा गई। इसमें चिराग की दर्दनाक मौत हो गई।

Updated on:
09 Mar 2025 09:58 pm
Published on:
09 Mar 2025 08:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर