सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम की तैयारी में जुट गया है। पहले बारहवीं और उसके बाद दसवीं का परिणाम जारी होगा। बोर्ड विद्यार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन तकरीबन पूरा कर चुका है।
CBSE Result 2024 Updates: सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम की तैयारी में जुट गया है। पहले बारहवीं और उसके बाद दसवीं का परिणाम जारी होगा। बोर्ड विद्यार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन तकरीबन पूरा कर चुका है।सीबीएसई की दसवीं (बोर्ड आधारित) और बारहवीं की परीक्षाएं बीती मार्च-अप्रेल में खत्म हुई थीं। अजमेर, प्रयागराज, चेन्नई, नोएडा, पुणे, बेंगलूरू, पंचकुला, दिल्ली ईस्ट, दिल्ली वेस्ट, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, चंडीगढ़, भोपाल, भुवनेश्वर, पटना, देहरादून और विजयवाड़ा रीजन में कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है। अब परिणाम की समीक्षा का काम शुरू किया गया है।
अधिकृत सूत्रों के अनुसार बोर्ड मई के पहले पखवाड़े में बारहवीं का नतीजा जारी करने की तैयारी में है। सत्र 2023-24 में बारहवीं में 15 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। विभिन्न यूनिवर्सिटी-कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया को देखते हुए बारहवीं का परिणाम पहले जारी होगा। इसके बाद दसवीं का नतीजा जारी होगा। दसवीं में 24 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत हैं।