अजमेर

MRI टेक्नीशियन के पेट से 16 साल बाद निकला सिक्का, बचपन में निगल गई थी अजमेर की युवती; डॉक्टरों ने ऐसे निकाला

अजमेर जिले में 16 साल बाद युवती के पेट से सिक्का निकालने का मामला सामने आया है।

2 min read
Mar 04, 2025
युवती के पेट से निकला एक रुपए का सिक्का

Ajmer News: राजस्थान के अजमेर जिले में एक एमआरआई टेक्नीशियन के पेट से एक सिक्का निकालने का मामला सामने आया है। युवती ने 4 साल की उम्र में खेलते समय यह सिक्का निगल लिया था। लेकिन 16 साल बाद युवती को ड्यूटी के दौरान पता चला। पेट में खिंचाव महसूस होने पर एक्स-रे करवाने से मामले का खुलासा हुआ। JLN हॉस्पिटल में सोमवार को एंडोस्कोपी मशीन से सिक्का निकाला गया। इसमें करीब 30 मिनट का समय लगा।

ऑपरेशन जटिल नहीं था, लेकिन दुर्लभ था- डॉक्टर

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया कहना है कि राजस्थान में ऐसा पहला केस है। उनके अनुसार, लंबे समय तक सिक्का अंदर रहने से पेट में अल्सर बन जाते हैं और आंतों में घाव हो सकते हैं। साथ ही चिकित्सकों ने कहा कि यह ऑपरेशन जटिल नहीं था, लेकिन दुर्लभ था।

डॉ. सामरिया ने बताया कि एमआरआई टेक्नीशियन बनने के बाद एमआरआई के मैग्नेटिक फील्ड में युवती जाती थी, तब उसे तकलीफ होने लगी थी। गैस्ट्रोलॉजिस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा और उनकी टीम ने यह निर्णय लिया कि सिक्के को निकालना ही उचित रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सिक्के को निकालने के लिए एंडोस्कोपी की गई और सिक्का बाहर निकाल लिया गया।

लगा शौच में निकल गया होगा सिक्का

गौरतलब है कि 20 वर्षीय युवती MRI टेक्नीशियन है। पेट में दर्द होने के बाद युवती ने जेएलएन अस्पताल में चिकित्सक से संपर्क किया। जिसके बाद युवती का एक्स-रे करवाया गया। जिसकी रिपोर्ट में युवती के पेट में सिक्का नजर आया। जिसे उसने चार साल की उम्र में निगल लिया था। उस समय उसके परिजनों को लगा कि सिक्का शौच में निकल गया होगा। इसलिए उन्होंने चिकित्सक से कोई संपर्क नहीं किया था।

Updated on:
04 Mar 2025 07:32 pm
Published on:
04 Mar 2025 07:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर