‘पुष्कर कॉरिडोर’ की कवायद शुरू, अधिकारियों ने लिया जायजा
पुष्कर (अजमेर) . उज्जैन की तर्ज पर करोडों की लागत से पुष्कर कॉरिडोर बनाने की कवायद के तहत एडीए, नगर पालिका सहित नगर नियोजन विभाग के तकनीकी व वित्तीय अफसरों ने शुक्रवार को पांच घंटें तक जमीन की स्थिति व रूट को लेकर मौका मुआयना किया। उज्जैन की तरह पुष्कर कॉरिडोर में भी पुष्कर सरोवर, ब्रह्मा मंदिर व सावित्री मंदिर के रूट को इन्टर लिंक किया जाएगा। जिससे पुष्कर आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक एक ही एंट्री लेकर तीनों स्थानों तक पहुंच सकें। कॉरिडोर का प्रस्ताव तैयार कर जिला कलक्टर के जरिये राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा।
नगरपालिका ईओ बनवारी लाल मीणा, एडीए के निदेशक(वित्त) भागीरथ सोनी, नगर नियोजक व तकनीकी अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को पुष्कर सरोवर, ब्रह्मा मंदिर, सावित्री मंदिर, खरेखड़ी रोड का जायजा लिया। कॉरिडोर रूट पर लेन्ड स्केपिंग कर वृक्ष लगाए जाकर बड़ा पार्क विकसित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पालिका की सरकारी जमीनों के उपयोग पर भी विचार किया गया। इस रूट पर इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन होगा। कॉरिडोर के सिंगल एंट्री पॉइंट के लिए खेरखड़ी रोड, पुष्कर सरोवर व ब्रह्मा मंदिर चिन्हित किए गए है। इनमें से किसी एक का चयन होगा।
टीम की चर्चा के अनुसार पुष्कर सरोवर की बडी पुलिया से प्रवेश कर श्रद्धालु सावित्री मंदिर व ब्रह्मा मंदिर तक जा सकें। इसी प्रकार ब्रह्मा मंदिर से प्रवेश कर सावित्री मंदिर होते हुए पुष्कर सरोवर तक आ सकें या फिर खरेखडी रोड से प्रवेश कर सावित्री मंदिर, ब्रह्मा मंदिर व पुष्कर सरोवर तक आ सकें।
जानकारी के अनुसार कोरिडोर में लेन्ड स्केपिंग करके विकसित की जाएगी। साथ ही बड़ृीपर्किंग सुविधा, ई लेक्टि्रक वाहनों का संचालन सहित भव्यसा लिए होगा। इस कोरिडोर में प्रवेश करने के बाद श्रद्धालु या पर्यटक आनन्दित हो सके। इसकी प्रमुखता रखी जाएगी।