अजमेर

राजस्थान में नकली खाद घोटाला: किरोड़ीलाल मीणा ने दूसरे दिन भी मारा छापा, केन्द्रीय मंत्री का ऐसे किया बचाव

Fake Fertilizer Scam in Rajasthan: राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की नकली खाद बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है।

2 min read
May 30, 2025
किरोड़ीलाल मीणा ने फैक्ट्रियों पर मापा छापा, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Fake Fertilizer Scam in Rajasthan: राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने नकली खाद बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ अपनी कार्रवाई को बरकरार रखते हुए शुक्रवार को भी किशनगढ़ के दिंडवाड़ा और बांदरसिंदरी क्षेत्रों में स्थित राधिका एग्रो और सालासर फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। यह छापामार अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा, जिसमें मंत्री खुद फैक्ट्रियों में पहुंचे ताकि किसी को भनक न लगे।

फैक्ट्रियों में हड़कंप, कर्मचारी फरार

बता दें, दूसरे दिन जैसे ही एक और एग्रो फैक्ट्री में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे, वहां काम कर रहे कर्मचारी और सुपरवाइज़र फैक्ट्री छोड़कर भाग खड़े हुए। मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जिप्सम की गुणवत्ता की जांच करने और सैंपल लेकर फैक्ट्री सील करने के आदेश दिए।

क्या मिला छापेमारी के दौरान?

बता दें, मार्बल के चूरे और मिट्टी को मिलाकर नकली DAP, SSP और पोटाश तैयार किया जा रहा था। खेतों और गोदामों में बनी अवैध फैक्ट्रियों में हजारों ब्रांडेड नामों के खाली कट्टे, फर्जी लेबल, और मशीनरी मिली। खाद को इफको, आईपीएल जैसी ब्रांडों के नाम पर पैक किया जा रहा था। इन कट्टों को गांवों में किसानों को बेचने की तैयारी चल रही थी।

फैक्ट्रियों को सील, आपराधिक जांच शुरू

मंत्री ने मौके पर ही पुलिस और प्रशासन को बुलाकर फैक्ट्रियों को सील कराया और आपराधिक जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ यह विश्वासघात है। जो भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को भी 12 फैक्ट्रियां सील की गई थीं। इनमें से अधिकांश फैक्ट्रियाँ बिना लाइसेंस के संचालित हो रही थीं। इस पूरे ऑपरेशन को कृषि विभाग ने डिकॉय टीम बनाकर गुप्त रूप से अंजाम दिया है।

यहां देखें वीडियो-


डोटासरा के बयान पर पलटवार

कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है, यह किसानों के भविष्य का सवाल है। पिछली सरकार की लापरवाही से जो कबाड़ खड़ा हुआ है, उसे हम साफ कर रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें इस विषय में घसीटना अनुचित है।

डोटासरा ने लगाए थे ये आरोप

दरअसल, गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को कहा था कि सोचिए जब केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री के संसदीय क्षेत्र किशनगढ़ में ही नकली DAP खाद का धंधा जोरों पर हो और किसानों के साथ विश्वासघात किया जा रहा हो, तो बाकी देश में क्या हाल होगाय़ कृषि राज्यमंत्री घर में मार्बल पाउडर और मिट्टी पर रंग चढ़ाकर नकली DAP बनाने की फैक्ट्रियां चल रही हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि सरकार से लेकर अधिकारी तक किसी को भनक नहीं है।

उन्होंने कहा था कि या फिर भाजपा नेता ज़मीर बेचकर ज़हर की सौदेबाजी कर रहे थे? अगर नहीं तो अधिकारियों ने कार्रवाई क्यों नहीं की.. किसका दबाव था? नकली खाद का यह भंडाफोड़ भाजपा सरकार में प्रचंड भ्रष्टाचार की निशानी है। डबल इंजन की सरकार में डबल भ्रष्टाचार और धोखा है। जुमलेबाजों की सरकार में अन्नदाता ज़मीन में ज़हर बोने को मजबूर है। शर्मनाक!

Updated on:
30 May 2025 01:11 pm
Published on:
30 May 2025 01:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर