अजमेर

दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हैडकांस्टेबल गिरफ्तार, राजीनामे की एवज में मांगी थी घूस

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर इकाई ने सोमवार दोपहर आदर्शनगर पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल सुरेशचन्द को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। हैडकांस्टेबल ने परिवादी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में राजीनामा करवाने की एवज में रिश्वत ली थी।

less than 1 minute read
Sep 02, 2024

अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर इकाई ने सोमवार दोपहर आदर्शनगर पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल सुरेशचन्द को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। हैडकांस्टेबल ने परिवादी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में राजीनामा करवाने की एवज में रिश्वत ली थी। एसीबी उससे गहनता से पड़ताल में जुटी है।

उप महानिरीक्षक(एसीबी अजमेर) रणधीर सिंह के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द मीणा के नेतृत्व में अजमेर इकाई से निरीक्षक दीनदयाल वैष्णव ने पीडि़त की शिकायत पर सत्यापन की कार्रवाई की। सत्यापन के बाद सोमवार दोपहर एसीबी टीम ने परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते आदर्शनगर थाने में आरोपी हैडकांस्टेबल सुरेशचन्द को रंगे हाथ ट्रेप की कार्रवाई अंजाम दी।

एसीबी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में हैडकांस्टेबल सुरेशचन्द को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी कार्रवाई से थाने में हड़कम्प मच गया। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया है। पुलिस आरोपी हैडकांस्टेबल सुरेश को मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी।

Published on:
02 Sept 2024 07:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर