श्रीनगर के समीपवर्ती ग्राम हाथीपट्टा में रुपए के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में बीच-बचाव में आए वृद्ध पिता की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
अजमेर। श्रीनगर के समीपवर्ती ग्राम हाथीपट्टा में रुपए के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में बीच-बचाव में आए वृद्ध पिता की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। श्रीनगर थाना पुलिस ने जेएलएन अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दो जनों के खिलाफ हत्या के आरोप में प्रकरण दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी।
थानाधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि हाथीपट्टा निवासी सुआसिंह रावत ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई नरेंद्र गत 15 जून शाम 6 बजे घर से दुकान पर जा रहा था। रास्ते में मुन्ना सिंह उर्फ फूल सिंह और कैलाश सिंह ने रुपयों के लेनदेन को लेकर मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पिता रामसिंह रावत(65) बीच-बचाव करने पहुंचे। आरोपियों ने झगड़े में रामसिंह के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। झगड़े में रामसिंह गंभीर रूप से घायल कर आरोपी मौके से फरार हो गए।
जानकारी मिलने पर सुआसिंह मौके पर पहुंचा और मारपीट में घायल रामसिंह को एम्बुलेंस से अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्होंने सोमवार रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर आरोपी मुन्नासिंह उर्फ फूलसिंह व कैलाश सिंह के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 115 ( 2), 126 (2), 3 (5), 103 (1) में प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया। थानाधिकारी सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
मृतक के पुत्र नरेंद्र रावत ने बताया कि वह कुआं खोदने का काम करता है। उसका मुन्ना व कैलाश ने मात्र 2 हजार रुपए के विवाद को लेकर उसकी कॉलर पकड़ ली और मारपीट करने लगे। इसी दौरान बीच-बचाव करने आए पिता रामसिंह को लात-घूंसे व लाठी से बेरहमी से मारपीट की गई। जिससे उनकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।