अजमेर

Ajmer News: HIV पीड़ित व्यक्तियों को मिलेगी राहत, राजस्थान सरकार की इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

Ajmer News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना ने एचआईवी के साथ जीवन यापन कर रहे समुदाय की सराहना करते हुए कि अपने आप को हमारा मित्र ही समझें और सम्मान के साथ जिएं।

less than 1 minute read
Dec 03, 2024
File Photo

अजमेर। जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सेन्टर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च (सीफार) के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा ने एचआईवी के साथ जीवन यापन कर रहे समुदाय (पीएल एचआईवी) की सराहना करते हुए कि अपने आप को हमारा मित्र ही समझें और सम्मान के साथ जिएं।

उन्होंने जल्द ही एचआईवी के साथ जीवन यापन कर रहे समुदाय के लिए लिए जिला स्तर पर आभा कार्ड एवं आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना और आयुष्मान वय वंदना योजना में जुड़ाव के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रामस्वरूप किराडिया ने इस क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं के प्रयासों को सराहा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीष कुमार जोशी, जिला आईसीटीसी, सुपरवाइजर निधि, निधि कालरा, पूजा सांखला, रवि विलियम, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंगा ने उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था प्रतिनिधि का सम्मान भी किया।

कार्यक्रम के दौरान CFAR द्वारा डिजिटल सिंगल विंडो - ई मित्र कीयोस्क के माध्यम से एच आई वी के साथ जीवन यापन कर रहे 25 समुदाय के लोगों को को ABHA कार्ड, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, पालनहार योजना, पेंशन योजना से भी जोड़ा गया।

Updated on:
03 Dec 2024 11:02 am
Published on:
03 Dec 2024 10:54 am
Also Read
View All

अगली खबर