अजमेर

Good News : रेलवे ने दी सुविधा, अजमेर-पुष्कर रेलसेवा पुन: हुई शुरू

Good News : खुशखबर। अजमेर-पुष्कर-अजमेर रेलसेवा का संचालन पुन: शुरू कर दिया गया है।

less than 1 minute read

Good News : खुशखबर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अजमेर-पुष्कर-अजमेर रेलसेवा का संचालन पुन: शुरू कर दिया गया है। रेलवे ने पिछले दिनों मदार जंक्शन-बूढ़ा पुष्कर स्टेशन यार्ड के मध्य सिगनल एवं दूरसंचार संबंधी तकनीकी कार्य के कारण अजमेर- पुष्कर-अजमेर रेलसेवा बंद कर रखी थी। कार्य पूर्ण होने पर इस मार्ग पर रेल सेवा का संचालन पुन: शुरू कर दिया गया।

अजमेर से सुबह 9.50 बजे होगी रवाना

रेलवे के अनुसार गाड़ी 59603, अजमेर-पुष्कर रेलसेवा अजमेर से प्रात: 9.50 बजे रवाना होकर मदार जंक्शन, माकड़वाली, बूढ़ा पुष्कर में ठहराव करते हुए प्रात: 11 बजे पुष्कर स्टेशन पहुंचती है।

पुष्कर से शाम 4.30 बजे लौटेगी अजमेर

इसी प्रकार गाड़ी 59604, पुष्कर-अजमेर रेलसेवा पुष्कर से शाम 4.30 बजे रवाना होकर बूढ़ा पुष्कर, माकड़वाली और मदार जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव करते हुए शाम 5:40 बजे अजमेर पहुंचती है।

Published on:
06 Mar 2025 09:43 am
Also Read
View All
Ajmer: सोशल मीडिया फ्रेंड ने बनाए अवैध संबंध, चुपके से रिकॉर्ड कर लिया शारीरिक संबंधों का वीडियो और करता रहा प्रताड़ित, गिरफ्तार

Rajasthan: दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं की मौत, रिश्ते में थी समधन, बच्चों की शादी के बाद रणथंभौर गणेशजी मंदिर में प्रसादी कर लौट रहे थे घर

RPSC Update : राजस्थान में शिक्षा सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा पर लगी रोक, RPSC की अपील पर आज होगी सुनवाई

राजस्थान में 200 दुकानों पर नगर निगम ने लगाया लाल क्रॉस, दुकानदारों को अल्टीमेटम, फिर गरजेगी जेसीबी

Ajmer Dargah: ईमेल में लिखा था.. ‘रूस के राष्ट्रपति के भारत आते ही हो जाएगा विस्फोट, लगे हैं 4 आरडीएक्स आईईडी’

अगली खबर