अजमेर

फिल्म जॉली एलएलबी-3 की याचिका पर हुई बहस, 27 मई को होगी अगली सुनवाई

Jolly LLB 3 : जॉली एलएलबी 3 फिल्म को लेकर दायर याचिका पर शनिवार 18 मई को कोर्ट में बहस हुई। कोर्ट ने 27 मई को सुनवाई की नई डेट दी है। जानें क्या होगा।

less than 1 minute read
फिल्म जॉली एलएलबी-3 की याचिका पर बहस

Jolly LLB 3 : राजस्थान के अजमेर जिले में चल रही जॉली एलएलबी 3 फिल्म की शूटिंग में जज और वकीलों की छवि धूमिल करने को लेकर दायर याचिका पर आज शनिवार 18 मई को कोर्ट में सुनवाई हुई। अजमेर की मुंसिफ उत्तर कोर्ट में शनिवार को फिल्म जॉली एलएलबी-3 के विरुद्ध जिला बार एसोसियेशन सदस्यों की ओर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। इस मामले में फैसला अगली तारीख पेशी 27 मई को आ सकता है।

27 मई को आ सकता है फैसला

प्राप्त जानकारी के अनुसार याचिका पर बहस के दौरान फिल्म अभिनेताओं एवं निर्माता-निर्देशक के वकील ने न्यायालय में याचिका को तथ्यहीन बताते हुए खारिज करने की मांग की। जिस पर बार एसोसियेशन की ओर से उपस्थित वकील ने याचिका को अहम बताते हुए अदालत से सुनवाई की प्रार्थना की। दोनों की दलील सुनने के बाद न्यायालय ने 27 मई अगली तारीख पेशी मुकर्रर की, जिसमें याचिका पर फैसला आ सकता है।

यह भी पढ़े -

दायर एक अन्य याचिका 14 मई को हुई खारिज

उल्लेखनीय है कि केकड़ी अदालत में दायर एक अन्य याचिका पहले ही 14 मई को खारिज की जा चुकी है। फिल्म का फिल्मांकन जिले में मसूदा के देवमाली गांव में सफलतापूर्वक चल रहा है।

यह भी पढ़े -

Updated on:
18 May 2024 07:31 pm
Published on:
18 May 2024 05:55 pm
Also Read
View All
Ajmer: सोशल मीडिया फ्रेंड ने बनाए अवैध संबंध, चुपके से रिकॉर्ड कर लिया शारीरिक संबंधों का वीडियो और करता रहा प्रताड़ित, गिरफ्तार

Rajasthan: दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं की मौत, रिश्ते में थी समधन, बच्चों की शादी के बाद रणथंभौर गणेशजी मंदिर में प्रसादी कर लौट रहे थे घर

RPSC Update : राजस्थान में शिक्षा सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा पर लगी रोक, RPSC की अपील पर आज होगी सुनवाई

राजस्थान में 200 दुकानों पर नगर निगम ने लगाया लाल क्रॉस, दुकानदारों को अल्टीमेटम, फिर गरजेगी जेसीबी

Ajmer Dargah: ईमेल में लिखा था.. ‘रूस के राष्ट्रपति के भारत आते ही हो जाएगा विस्फोट, लगे हैं 4 आरडीएक्स आईईडी’

अगली खबर