Online Girdawari in Rajasthan : राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी राहत। राजस्थान में ऑनलाइन गिरदावरी आज शुक्रवार यानि 1 अगस्त से शुरू होगी। किसान मोबाइल एप से खुद गिरदावरी कर सकेंगे। जानें इसके फायदे।
Online Girdawari in Rajasthan : राजस्थान में ऑनलाइन गिरदावरी आज शुक्रवार यानि 1 अगस्त से शुरू होगी। प्रदेश में शुक्रवार से पटवारी एवं स्वयं कृषक के स्तर से ऑनलाइन मोबाइल एप के जरिए गिरदावरी की सुविधा शुरू होगी। कृषकों द्वारा स्वयं गिरदावरी किए जाने से पूर्ण जानकारी उनकी देखरेख में पारदर्शिता से दर्ज होगी। उन्हें ऐप से जमाबंदी की प्रति डाउनलोड की सुविधा मिल सकेगी। राजस्व मंडल की वेबसाइट, अपना खाता पोर्टल, एसएसओ आईडी पोर्टल पर भी राज किसान गिरदावरी मोबाइल एप डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। कृषि विभाग ने भी किसानों मोबाइल एप डाउनलोड करने व स्वयं गिरदावरी करने के लिए जागरुक किया है।
मोबाइल गिरदावरी एप की लाइव टेस्टिंग गुरुवार को की गई। राजस्व मंडल निबंध महावीर प्रसाद सहित अतिरिक्त निबंधक, तहसीलदार की मौजूदगी में बोराज गिरदावर सर्कल के कायमपुरा ग्राम स्थित कृषक अर्जुन सिंह के खेत पर लाइव टेस्टिंग की गई। खसरा क्रमांक 2828 की ऑनलाइन गिरदावरी का पटवारी स्तर से परीक्षण किया गया। स्वयं कृषक के स्तर से खसरा संया 2829 की गिरदावरी का भी टेस्टिंग सफल रहा। अतिरिक्त निबंधक हेमंत स्वरूप माथुर, अजमेर तहसीलदार ओम सिंह लखावत, भू अभिलेख निरीक्षक सरिता इंदौरिया, बोराज पटवारी शैलेंद्र शर्मा मौजूद रहे।
निबंधक महावीर प्रसाद ने ऑनलाइन गिरदावरी मोबाइल के परीक्षण के दौरान किसानों से बातचीत कर एप के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किसान स्वयं अपने मोबाइल पर राज किसान गिरदावरी एप के माध्यम से पंजीकरण कर खेत-खसरे की स्वयं गिरदावरी कर सकते हैं। ऑनलाइन गिरदावरी के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को पटवारी स्तर तक को जागरूकता के निर्देश दिए हैं। सरकारी स्तर से पटवारी और सर्वेयर को दायित्व दिया गया। खरीफ गिरदावरी के लगभग 70 लाख खसरों की किसान गिरदावरी का लक्ष्य रखा गया है।
1- ई-गिरदावरी से पटवारी पर निर्भरता कम होगी।
2- वास्तविक फसल की गिरदावरी करना हो सकेगा संभव।
3- फसल का अंकन समुचित रूप से हो पाएगा।
4- वास्तविक फसल के आधार पर होगी गिरदावरी।
5- काश्तकार को मिलेगी पूर्ण संतुष्टि।