5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : 2 अगस्त को राजस्थान के किसानों के खाते में आएंगे ₹ 2000, जानें अब तक किस जिले के किसान को मिला सबसे अधिक फायदा

PM-Kisan Samman Nidhi : पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर नया अपडेट। पीएम मोदी 2 अगस्त को वाराणसी में राजस्थान सहित देशभर के किसानों के बैंक खातों में पीएम-किसान सम्मान निधि की राशि सीधे ट्रांसफर करेंगे। जानें अब तक राजस्थान के किसे जिले के किसान को सबसे अधिक फायदा मिला है।

2 min read
Google source verification
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th installment Rajasthan farmers account ₹ 2000 will come On 2 August know which farmer of which district has got most benefit

फाइल फोटो पत्रिका

PM-Kisan Samman Nidhi : पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर नया अपडेट। राजस्थान के करीब 75 लाख किसानों के बैंक खाते में 20वीं किस्त भेजने की डेट आ गई है। पीएम नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी में राजस्थान सहित देशभर के किसानों के बैंक खातों में पीएम-किसान सम्मान निधि की राशि सीधे ट्रांसफर करेंगे। वित्त वर्ष 2020-21 से लेकर वित्त वर्ष 2023-24 तक राजस्थान का कौन सा जिला योजना का लाभ लेने में नम्बर वन रहा। किस वर्ग (सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग) में कौन सा जिला टॉप पर रहा। जानें राजस्थान के किस जिले के किसानों को सबसे अधिक फायदा मिला।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना कब शुरू हुई थी?

पीएम-किसान योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी। इसके तहत किसानों को साल भर में 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। यह 2000-2000 की तीन किस्तों में आता है। इस बार पीएम-किसान योजना 20वीं किस्त 2 अगस्त को आने वाली है।

20वीं किस्त में होंगे ₹20,500 करोड़ हस्तांतरित

देशभर के किसानों को बिना किसी बिचौलियों के पीएम-किसान योजना का लाभ दिया जाता है। सरकार ने इस व्यवस्था में लाभार्थियों के पंजीकरण और सत्यापन में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखी हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को भागलपुर में 19वीं किस्त जारी की थी। इसके तहत 9.8 करोड़ किसानों को 22,00,0 करोड़ रुपए जारी किए गए। इस योजना का लाभ 2.41 करोड़ महिला किसानों को भी मिला है। 19वीं किस्तों के माध्यम से किसानों के खातों में अब तक कुल ₹3.69 लाख करोड़ हस्तांतरित किए जा चुके हैं। इस योजना के तहत राजस्थान के करीब 75 लाख किसानों के बैंक खाते में 19वीं किस्त भेजी गई थी।

पीएम-किसान योजना की राशि राज्य सरकारों को नहीं होती हस्तांतरित

पीएम-किसान योजना के तहत, धनराशि राज्य सरकारों को हस्तांतरित नहीं की जाती है। इस योजना का लाभ सीधे लाभार्थियों को मिलता है। धनराशि लाभार्थियों के आधार से जुड़े बैंक खाते में जारी की जाती है। पिछले 4 वित्तीय वर्षों के दौरान, राजस्थान के लाभार्थियों को जारी की गई धनराशि का वर्षवार, जिलावार और श्रेणीवार (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) विवरण दिया गया है। जानें राजस्थान के किस जिले के किसानों को सबसे अधिक फायदा मिला। किस वर्ग में कौन सा जिला टॉप पर रहा।

वित्त वर्ष 2020-21

सामान्य वर्ग - जयपुर
2,79,954 लाभार्थी - ₹ 181.21
अनुसूचित जाति वर्ग - नागौर
61,567 लाभार्थी - ₹ 39.41
अनुसूचित जनजाति वर्ग - बांसवाड़ा
1,32,300 लाभार्थी - ₹ 89.72

वित्त वर्ष 2021-22

सामान्य वर्ग - जयपुर
3,24,374 लाभार्थी - ₹ 203.83
अनुसूचित जाति वर्ग - भीलवाड़ा
57,693 लाभार्थी - ₹ 35.62
अनुसूचित जनजाति वर्ग - बांसवाड़ा
1,47,173 लाभार्थी - ₹ 96.82

वित्त वर्ष 2022-23

सामान्य वर्ग - जयपुर
3,22,560 लाभार्थी - ₹ 163.91
अनुसूचित जाति वर्ग - नागौर
68,548 लाभार्थी - ₹ 35.80
अनुसूचित जनजाति वर्ग - बांसवाड़ा
1,48,661 लाभार्थी- ₹ 78.39

वित्त वर्ष 2023-24

सामान्य वर्ग- बाड़मेर
2,95,539 लाभार्थी - ₹ 178.94
अनुसूचित जाति वर्ग - नागौर
62,355 लाभार्थी - ₹ 37.53
अनुसूचित जन जाति वर्ग- बांसवाड़ा
1,61,749 लाभार्थी - ₹89.11

(इन वित्त वर्ष में इन वर्गों में ये जिले पीएम-किसान योजना का लाभ लेने में अग्रणी थे।)


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग