1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : सरसों के भाव 7 हजार रुपए से ऊपर, किसानों की बल्ले-बल्ले, पर सड़क पर लगा जमा, जानें क्यों

Mustard Price : राजस्थान में यकायक उछले सरसों के दामों ने किसानों की बल्ले-बल्ले कर दी है। शनिवार को सरसों के भाव 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल पार कर गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Mustard Price above 7 thousand Farmers Happy but there is traffic jam on road know why

भरतपुर. सरसों अधिक आने के कारण लगा जाम। फोटो पत्रिका

Mustard Price : राजस्थान में यकायक उछले सरसों के दामों ने किसानों की बल्ले-बल्ले कर दी है। शनिवार को सरसों के भाव 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल को पार कर गई। नई मंडी स्थित सरसों मंडी में किसानों को बल्ले-बल्ले हो रही है।

सरसों की ट्रॉलियां अधिक होने से लगा जाम

सरसों मंडी में अधिक दाम मिलने के कारण सरसों की खूब आवक हो रही है। शनिवार को मंडी में सरसों की ट्रॉलियां अधिक आने से करीब डेढ़ तक जाम लगा रहा।

शनिवार को 25 हजार कट्टे आए

व्यापार मंडल के सचिव अमित गोयल ने बताया कि किसानों को सरसों के दामों को लेकर जो उम्मीद थी, उससे अधिक दाम मिलने के कारण किसान इस समय मंडी में सरसों लेकर आ रहे हैं, जहां पहले मंडी में दो और तीन हजार कट्टे आ रहे थे। वहीं सरसों के भाव शनिवार को 7121 रुपए प्रति क्विंटल होने के कारण 25 हजार कट्टे आए।

डेढ़ माह में 1200 सौ रुपए की आई तेजी

सरसों के दाम डेढ़ माह पहले 5900 से 6000 हजार रुपए के दाम थे। डेढ़ माह में 1200 सौ रुपए की तेजी आई है। अब तक 1400 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

इस साल सरसों का पैदावार हैं कम

व्यापारी भूपेन्द्र गोयल ने बताया कि तेजी का कारण पिछले साल की अपेक्षा पैदावार कम है। वहीं सरकार के पास सरसों की आवक कम है।