अजमेर

Rajasthan News : पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव की डेट घोषित, 26 मई को होंगे मतदान, जानें पूरा प्रोग्राम

Rajasthan News : राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के अजमेर जिले में रिक्त पदों के लिए उप चुनाव के अन्तर्गत मतदान सोमवार 26 मई को होगा। जानें पूरा कार्यक्रम।

2 min read

Rajasthan News : पंचायतीराज संस्थाओं के जिले में रिक्त पदों के लिए उप चुनाव के अन्तर्गत मतदान सोमवार 26 मई को होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं में 1 जून 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव होंगे। पंचायत समिति अरांई के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6, सुनारिया (सरवाड़) के वार्ड पंच क्रमांक एक, बाजटा (सावर) के वार्ड पंच क्रमांक 5 तथा सदापुर (सरवाड़) के वार्ड पंच क्रमांक 7 के लिए उप चुनाव होंगे।

संबंधित निवार्चन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू

ज्योति ककवानी ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निवार्चन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागे हो गए हैं। ये चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक लागू रहेंगे। पंचायत समिति सदस्य के उप चुनाव के लिए अधिसूचना 9 मई को जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 14 मई को सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक (रविवार 11 मई को छोड़कर) है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 15 मई सुबह 11 बजे से होगी। नाम वापसी 16 मई को अपराह्न 3 बजे तक की जा सकेगी। चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 16 मई को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात होगा।

मतदान 26 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा

ज्योति ककवानी ने बताया कि मतदान 26 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना पंचायत समिति मुख्यालय पर मंगलवार 27 मई को सुबह 9 बजे से होगी। वार्डपंच पर के लिए निर्वाचन की लोक सूचना 9 मई को जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 14 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 15 मई को सुबह 10 से होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 15 मई को अपराह्न 3 बजे तक है।

15 मई को होगा चुनाव प्रतीकों का आवंटन

ज्योति ककवानी ने बताया कि चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 15 मई को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद होगा। मतदान 26 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना पंचायत मुख्यालय पर 26 मई को मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी।

Updated on:
06 May 2025 08:24 am
Published on:
06 May 2025 08:23 am
Also Read
View All

अगली खबर