6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायती राज दिवस आज, PAI की रिपोर्ट ने खोली पोल, राजस्थान में कोई ‘ए’ क्लास पंचायत नहीं

Panchayati Raj Day : पंचायती राज दिवस आज है। जानकर ताज्जुब होगा कि आजादी के इतने साल के बाद भी राजस्थान की कोई पंचायत ‘ए’ क्लास में जगह नहीं बना पाई है। राजस्थान सरकार नई ग्राम पंचायतों का गठन कर रही है। पिछला रिकार्ड भजनलाल सरकार के लिए एक सबक है।

2 min read
Google source verification
Panchayati Raj Day is Today PAI Report Exposes Truth there is no 'A' class Panchayat in Rajasthan

Panchayati Raj Day : लोकतंत्र की पहली सीढ़ी पंचायती राज को ताकतवर बनाने के लिए राजनेता विधानसभा से लेकर लोकसभा तक जमकर वकालत करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी प्रदेश की कोई ग्राम पंचायत ‘ए’ श्रेणी में जगह नहीं बना पाई।

पीएआई की रिपोर्ट ने खोली पोल

केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय ने हाल ही पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई) जारी किया। केन्द्र सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के अध्ययन के आधार उन्नति सूचकांक रिपोर्ट जारी की है। इसके लिए प्रदेश की 11207 ग्राम पंचायतों में से 10634 ग्राम पंचायतों ने आंकड़े पेश किए थे।

राजस्थान में बी-श्रेणी में 1580 पंचायतें

रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 1580 पंचायतें बी-श्रेणी में, 8876 सी-श्रेणी में और 178 ग्राम पंचायतों को डी-श्रेणी में रखा गया है। इससे ग्राम पंचायतों के विकास में पिछडने की कहानी झलक रही है। इस बीच राज्य सरकार नई ग्राम पंचायतों का गठन कर रही है। इसमें पंचायतों की उन्नति के लिए हर पैरामीटर को ध्यान में रखने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के इस शहर की 4 प्रमुख सड़कों का बदला नाम, जानें क्या है नया?

मूल्यांकन का आधार

उन्नत आजीविका, स्वास्थ्य, बाल अनुकूल, जल पर्याप्त, स्वच्छता व हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी सुविधाएं, सामाजिक रूप से सुरक्षित, सुशासन और महिला कल्याण।

टॉप 5 ग्राम पंचायतें

ग्राम पंचायत - जिला-स्कोर
पिंडवाल - डूंगरपुर - 72.17
सेहवाज - पाली - 69.99
पुरा बारी - सीकर - 69.50
साजनवासी - बीकानेर - 69.43
गोथरा लाम्बा - झुंझुनू - 69.36।

ये निचले पायदान पर

डोलिका - दौसा - 34.29
बेहरारेखपुरा - भरतपुर - 34.86
लूनछ - चूरू - 35.35
पिपलाई - अलवर - 35.43
अयानी - कोटा - 35.56।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में सस्ती बिजली की नई योजना, अक्षय ऊर्जा की कंपनियों को करना होगा ये जरूरी काम

इन अंकों के आधार पर मिला स्थान

अचीवर - ए-प्लस (90 से अधिक)
फ्रंट रनर - ए (75 से 90 तक)
परफॉर्मर - बी (60 से 75 तक)
एस्पिरेंट - सी (40 से 60 तक )
बिगिनर - डी (0 से 40 से नीचे)।

यह भी पढ़ें :Pahalgam Terror Attack : नीरज उधवानी का पार्थिव शरीर देख आंखों से आंसू छलके, फूटा आक्रोश, आज होगा अंतिम संस्कार