
Rajasthan News : राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की चार प्रमुख सड़कों का नामकरण किया गया है। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी ने इन्हें मंजूरी दी है।
कमेटी के अनुसार आगरा गेट चौराहे से लेकर अग्रसेन चौराहे तक मार्ग को संत शिरोमणी नामदेव महाराज, सेंट स्टीफन चौराहे से झलकारी बाई स्मारक तक की रोड़ का नाम वीरांगना झलकारी बाई ,पंचशील नगर में निजी बैंक के भवन से होटल तक सेक्टर बी व सी के मध्य की डिवाइडर रोड का नाम शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत, आनासागर पुलिस चौकी से प्रेमनगर स्थित मार्ग का नाम शहीद अविनाश माहेश्वरी मार्ग किया गया है।
वासुदेव देवनानी के प्रस्ताव को नगर निगम की साधारण सभा में भी मंजूरी दी गई। संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने भी इन्हें मंजूरी प्रदान की है।
मालूम हो कि देवनानी के निर्देश पर किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम महर्षि दयानन्द विश्रांति गृह, होटल खादिम का नाम होटल अजयमेरू, फॉयसागर का नाम वरूण सागर किया गया है। एलीवेटेड रोड का नाम बदल कर रामसेतु करने पर भी सहमति दी है। जल्द थानों और अन्य सड़कों के नाम भी बदले जाएंगे।
Updated on:
24 Apr 2025 09:49 am
Published on:
24 Apr 2025 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
