अजमेर

राजस्थान लोक सेवा आयोग का बड़ा आदेश, बिना योग्यता किया आवेदन तो अभ्यर्थियों को पड़ेगा महंगा

RPSC Big Order : राजस्थान लोक सेवा आयोग का बड़ा आदेश। वांछित योग्यता और अनुभव के बिना आवेदन करना अभ्यर्थियों को महंगा पड़ेगा।

less than 1 minute read
फाइल फोटो पत्रिका

RPSC Big Order : राजस्थान लोक सेवा आयोग का बड़ा आदेश। वांछित योग्यता और अनुभव के बिना आवेदन करना अभ्यर्थियों को महंगा पड़ेगा। ऐसे अभ्यर्थियों को राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षाओं से डिबार करेगा। अभ्यर्थियों की सूचना अन्य सरकारी भर्ती एजेंसियों के साथ भी साझा की जाएगी।

आवेदन वापस लेने का विकल्प दे रहा आयोग

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अधिकांश भर्तियों में वांछित योग्यता और अनुभव के बिना कई अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। इसके चलते आयोग को भी परेशानी होती है। आयोग आवेदन वापस लेने का विकल्प दे रहा है। इसके बावजूद अपात्र आवेदक लापरवाही बरतते हुए आवेदन वापस नहीं ले रहे हैं। विशेष सॉफ्टवेयर एवं एआइ तकनीक से अपात्र अभ्यर्थियों के फॉर्म की जांच की गई। मालूम हो कि बीते वर्ष अक्टूबर में आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत कॉलेज एजुुकेशन) परीक्षा- 2024 के तहत 14 अभ्यर्थियों के खिलाफ याचिका लगाई गई है।

होगी कार्रवाई

ऑनलाइन आवेदन के दौरान गलत सूचना, फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा। अभ्यर्थियों को अभ्यर्थना के नियमों, योग्यता को पढ़ने के बाद ही आवेदन करना होगा। अनावश्यक फार्म भरने वाले ई-मित्रों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इसके अलावा परीक्षा में अनुपस्थित रहे पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन को ब्लॉक किया जाएगा।

Published on:
07 Jun 2025 06:45 am
Also Read
View All

अगली खबर