7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 जून को लेकर राजस्थान के शिक्षा विभाग का बड़ा निर्देश, शिक्षकों को मिली बड़ी राहत

Rajasthan News : राजस्थान के शिक्षा विभाग ने 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां प्रारभ करने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए है। नए दिशा निर्देश से राजस्थान के शिक्षकों को बड़ी राहत मिली। जानें क्या है?

2 min read
Google source verification
Rajasthan Education Department Big instruction regarding 21 June Yoga Day Teachers got Big Relief

राजस्थान के सीएम भजनलाल (फाइल फोटो पत्रिका)

Rajasthan News : राजस्थान के शिक्षा विभाग ने 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां प्रारभ करने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए है। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रीष्मावकाश रहेगा। योग दिवस के मौके पर पदस्थापन स्कूलों से दूर अन्य गांव या शहर में रहने वाले शिक्षकों को उस दिन स्कूल आने की जरूरत नहीं है। वे अपने घर के नजदीक के स्कूल में जाकर योगाभ्यास कर सकेंगे तथा उपस्थिति देंगे।

योग दिवस पर हर स्कूल में योग कार्यक्रम होना जरूरी

राजस्थान के शिक्षा विभाग की और से जारी किए गए निर्देश में बताया कि योग दिवस पर हर स्कूल में योग कार्यक्रम होना है। जिसमें संस्था प्रधान की ओर से योग एवं इसका मानव जीवन में महत्व पर लेख लिखकर उसका वाचन करना है। कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ, विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा विद्यालय से जुडे लोगों सहित अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया है।

एक जुलाई को वापस खुलेंगे स्कूल

ग्रीष्मावकाश में मुख्यालय से घर जाने वाले शिक्षकों के लिए पास की स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने की छूट दी है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में कई साल बाद इस बार 24 जून को शिक्षकों को स्कूल बुलाने के निर्णय में परिवर्तन कर नए सत्र में शिक्षकों व विद्यार्थियों को 1 जुलाई को स्कूल में उपस्थित होने का विभाग व सरकार ने निर्णय किया है। स्कूल 1 जुलाई से ही शुरू होंगे। उसी दिन शिक्षक व विद्यार्थी दोनों अध्ययन व अध्यापन शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें :महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में चयनित शिक्षकों की कब होगी तैनाती, राजस्थान सरकार के आदेश का है इंतजार

विद्यार्थियों को करेंगें पुरस्कृत

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय में नियुक्त ब्रांड एम्बेसेडर या शारीरिक शिक्षकों की ओर से योगाभ्यास करवाया जाएगा। स्कूल में श्रेष्ठ योग व व्यायाम की मुद्राएं करने वाले दो विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिससे योग के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़े। योग दिवस कार्यक्रमों के बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को 20-20 फोटो व 5-5 वीडियो विभाग के बीकानेर कार्यालय को भेजने होंगे।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना में मिलेंगे 1.50 लाख रुपए, जानें क्या है पात्रता और प्रक्रिया?

स्कूलों किया गया है निर्देशित

11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के सफल एव सुचारु आयोजना के लिए निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में जिले के समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त राजकीय और गैर राजकीय विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 अयोजित किए जाने के निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं।
मनोज खुराना, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक डीग

यह भी पढ़ें :राजस्थान की आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए अच्छी खबर, 50 करोड़ रुपए से होगा कायाकल्प