
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर फाइल फोटो पत्रिका
बृजमोहन आचार्य
Mahatma Gandhi English Medium School Update : राजस्थान के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने शिक्षकों का चयन तो कर लिया, लेकिन अब 10 महीने बाद भी तैनाती नहीं हुई। इससे चयनित शिक्षक खुद को ‘ठगा’ और ‘असहाय’ महसूस कर रहे हैं। चिंता का विषय यह है कि एक पूरा शैक्षणिक सत्र (2024-25) खत्म हो गया, लेकिन शिक्षक अब तक अपने नए स्कूलों की चौखट भी नहीं देख पाए।
प्रदेश भर से विभिन्न ग्रेड के 87,785 शिक्षकों ने 25 अगस्त 24 को हुई चयन परीक्षा में हिस्सा लिया था। इनमें से 30,646 शिक्षक सफल हुए और उन्हें अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में नियुक्ति की उम्मीद बंधी। राजस्थान सरकार की ओर से घोषणा भी हुई कि इसी शैक्षणिक सत्र में पदस्थापन किया जाएगा। गत 13 से 16 जनवरी के बीच विकल्प भी भरवाए गए लेकिन नये पदस्थापन के आदेश नहीं हुए।
जब शिक्षकों से स्कूलों के लिए 41 जिलों में पदस्थापन के विकल्प मांगे गए, तो उन्हें लगा कि अब जल्द ही तैनाती मिलेगी, लेकिन विभाग ने इसके बाद एक भी कदम आगे नहीं बढ़ाया। अब नया शिक्षा सत्र 1 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रहा है, स्थिति और भी उलझी हुई लग रही है।
एक ओर सरकार ने गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए प्रतिबद्धता जताई थी, वहीं दूसरी ओर चयनित शिक्षकों को पदस्थ करने में लगातार टालमटोल हो रही है। इस अनिश्चितता ने न केवल शिक्षकों को मानसिक रूप से व्यथित किया है, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता को भी प्रभावित करने की आशंका बनी हुई है।
लंबे समय से जारी इस असमंजस के बीच चयनित शिक्षकों को अब यह चिंता सताने लगी है कि कहीं सरकार फिर से नई परीक्षा न आयोजित कर दे। ऐसे में उनका वर्तमान चयन अधर में लटक सकता है।
Published on:
03 Jun 2025 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
