अजमेर

Ajmer: ‘अश्लील बातें करता था वकील, घर बुलाकर किया बलात्कार’, महिला ने दर्ज करवाया मुकदमा, एडवोकेट ने भी लगाए ये आरोप

Rajasthan Crime: आरोपी उनके घर में नियमित आने-जाने लगा और मोबाइल कॉल करके अश्लील बातें करने लगा। आरोपी ने 2 लाख 94 हजार रुपए उधार ले लिए। इसके बाद कमरे में बुलाकर देहशोषण किया।

2 min read
Aug 06, 2025
फाइल फोटो: पत्रिका

Rape Allegation On Advocate: विवाहिता ने पति के अधिवक्ता दोस्त पर पैसे हड़पने व पैसे देने के बहाने घर बुलाकर बलात्कार का आरोप लगाया है। इधर अधिवक्ता ने भी महिला और उसकी सहेलियों पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने, जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ित व अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने परस्पर मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 4 अगस्त को रिपोर्ट दी कि उसके पति की एक अधिवक्ता युवक से दोस्ती थी। युवक ने पुलिस व राजनेताओं से अच्छे संपर्क का हवाला देकर शहर के दूसरे क्षेत्र में स्थित मकान का कब्जा खाली करवाने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime: पति ने दीवार में दे मारा पत्नी का सिर, मौत के बाद सीढ़ियों से गिरने की कहानी बनाई, जानिए कैसे सामने आई सच्चाई

इसके बाद आरोपी उनके घर में नियमित आने-जाने लगा और मोबाइल कॉल करके अश्लील बातें करने लगा। आरोपी ने 2 लाख 94 हजार रुपए उधार ले लिए। इसके बाद कमरे में बुलाकर देहशोषण किया। आरोपी ने जनवरी 2024 से कई मर्तबा उसके साथ देहशोषण किया। उन्होंने 30 जुलाई को उधार दिए पैसे का तकाजा किया तो उसने एक अगस्त को कमरे पर बुलाया। उसके बुलाने पर कमरे पर गए तो आरोपी ने उससे और उसकी महिला दोस्त के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। आरोपी ने उनको झूठे मुकदमें फंसाने की धमकी दी। लोकलाज के चलते उसने अपने साथ में हुई घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। आरोपी ने उसके और उसकी दोस्त के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

अधिवक्ता ने लगाए ये आरोप

इधर अधिवक्ता ने जबरन घर में घुसकर मारपीट करने, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मुकदमा दर्ज कराया। अधिवक्ता ने बताया कि वह आरोपी महिला के पति का दोस्त है। उनके पारिवारिक संबंध थे। घर पर आना जाना था। रुपयों का लेन-देन हुआ। जिसे लेकर मनमुटाव चल रहा है। उसने दोस्त को बैठकर हिसाब करने के लिए कई बार कहा लेकिन वह आनाकानी करता रहा।

कुछ समय से दोस्त की पत्नी व उसके साथ में पढ़ने वाली महिला के साथ मिलकर उसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रही है। सहपाठी महिला से उसका कॉलेज के समय से विवाद चल रहा है।

वह 30 जुलाई को वैशालीनगर छतरी योजना में अपने दोस्त के साथ खड़ा था। तब सहपाठी महिला, उसके पिता व दोस्त की पत्नी आए। अभद्रता करते हुए झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। मारपीट पर उतारू हो गए। उसने कंट्रोल रूम को सूचना दी। तब क्रिश्चियन गंज पुलिस पहुंची।

पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया। उसने दोस्त को कॉल कर हिसाब की बात की तो उसने भी उसके साथ अभद्रता की। फिर रात को उसके घर पर आकर हंगामा करते हुए मारपीट की। तब उसने पुन: पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें

बिहार से राजस्थान आया मजदूर… 20 दिन में बना अरब पति, कहा: इतना पैसा आया खाते में, नहीं कर सकता गिनती, देखें वीडियो

Published on:
06 Aug 2025 03:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर