RBSE Rajasthan Board Result 2024 Date : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं विज्ञान व कॉमर्स के नतीजे 20 मई तक आ सकते हैं। बोर्ड प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। वीक्षकों की ओर से अंक भेजने के साथ ही प्रशासन परिणाम को अंतिम रूप देने में जुट गया है।
RBSE Rajasthan Board Result 2024 Date : अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं विज्ञान व कॉमर्स के नतीजे 20 मई तक आ सकते हैं। बोर्ड प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। वीक्षकों की ओर से अंक भेजने के साथ ही प्रशासन परिणाम को अंतिम रूप देने में जुट गया है। यह नतीजे मई के प्रथम सप्ताह में आने थे, लेकिन चुनाव ड्यूटी लगने से शिक्षकों के वीक्षण कार्य शुरू करने में थोड़ा विलंब हुआ।
पहले विज्ञान व कॉमर्स का परिणाम जारी होगा। इसके बाद 12वीं कला तथा अंत में 10वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे। कला का रिजल्ट 25 से 28 मई तक व 10वीं का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है। जून के मध्य तक परिणाम प्रक्रिया पूर्ण होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बोर्ड सचिव कैलाशचन्द शर्मा ने बताया कि परिणाम तैयार किया जा रहा है। राजस्थान बोर्ड के 10वीं व 12वीं परीक्षा में 19 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत हैं। प्रदेश के 6,144 केन्द्रों पर दसवीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रेल तक और 12वीं की परीक्षाएं 7 से 30 मार्च तक हुईं।