अजमेर

रीट: अब तक सवा दो लाख से ज्यादा आवेदन

– 15 जनवरी तक भरे जा सकेंगे ऑनलाइन फार्म अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 27 फरवरी को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘रीट’ 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अब तक करीब सवा दो लाख से ज्यादा आवेदन भरे जा चुके हैं। बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार तक […]

less than 1 minute read
Dec 27, 2024
reet exam

- 15 जनवरी तक भरे जा सकेंगे ऑनलाइन फार्म

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 27 फरवरी को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘रीट’ 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अब तक करीब सवा दो लाख से ज्यादा आवेदन भरे जा चुके हैं।

बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार तक लेवल -1 परीक्षा के लिए 61 हजार 469 व लेवल -2 के लिए एक लाख 47 हजार 73 तथा दोनों लेवल के लिए 18 हजार 22 आवेदकों ने आवेदन भरे हैं। आवेदनों की कुल संख्या सवा दो लाख के पार हो गई है। आवेदन प्रक्रिया 16 दिसम्बर को शुरू हुई थी। प्रक्रिया 15 जनवरी तक चलेगी।

अनुमान के अनुसार यह आंकड़ा 12 से 15 लाख तक जा सकता है।

30 दिसम्बर को वीडियो कांफ्रेंसिंग

शर्मा ने बताया कि रीट को लेकर 30 दिसम्बर को वीसी होगी। इसमें जयपुर िस्थत प्रमुख शिक्षा सचिव सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, बोर्ड सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। वीसी में जिलेवार कमेटी के गठन को लेकर दिशा निर्देश दिए जाएंगे। प्रत्येक जिले में अतिरिक्त जिला कलक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस कार्य के लिए प्रस्तावित कमेटी के सदस्य जिलेवार केन्द्रों की उपलब्धता, केन्द्र पर सुरक्षा इंतजाम, लाइट, रैंप, वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर नोडल अधिकारी को अवगत कराएंगे। यह प्रत्येक जिले के शिक्षा अधिकारी से समन्वय करेंगे। जिले वार आवेदकों की संख्या स्पष्ट होने के बाद केन्द्रों की संख्या का निर्धारण किया जाएगा।

Published on:
27 Dec 2024 11:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर