दो दिवसीय खालसा साजना दिवस सम्पन्न अजमेर.अलवर गेट दशमेश सत्संग सभा गुरुद्वारा के तत्वावधान में दो दिवसीय खालसा साजना दिवस का समापन रविवार को शोभायात्रा के साथ हुआ। अलवर गेट गुरुद्वारा से प्रात: 10 बजे शोभा यात्रा बैंड और ढोल के साथ गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को पालकी विराजित कर रवाना किया। शोभायात्रा अजंता […]
दो दिवसीय खालसा साजना दिवस सम्पन्न
अजमेर.अलवर गेट दशमेश सत्संग सभा गुरुद्वारा के तत्वावधान में दो दिवसीय खालसा साजना दिवस का समापन रविवार को शोभायात्रा के साथ हुआ। अलवर गेट गुरुद्वारा से प्रात: 10 बजे शोभा यात्रा बैंड और ढोल के साथ गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को पालकी विराजित कर रवाना किया। शोभायात्रा अजंता सिनेमा के सामने सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट पहुंची जहां दीवान सजाया गया। धर्म प्रेमी व श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई।
रागी जत्थों ने कीर्तन व्याख्यान से संगत को निहाल किया। तरनतारण के भाई कुलविन्दर सिंह व भाई परविंदर सिंह ने वडा तेरा दरबार सच्चा तूड़ तख्त, सुर नर मुन जन अमृत खोजते शबद गायन किया। बीबी कोला अमृतसर के भाई अमनप्रीत सिंह ने तू ही निशानी जीत की व हजूरी रागी भाई अवतार सिंह ने वाहों वाहों गोबिंद सिंह आपे गुर चेला शब्द गायन से संगत को निहाल किया।
अंत में गुरु का अटूट लंगर वरताया गया। गुरुग्रंथ साहिब की सवारी को निज स्थान गुरुद्वारा साहब पुनः कीर्तन कर सत्कार सहित लाया गया। प्रधान गुरचरण सिंह गुरुदत्ता व सचिव मनजीत सिंह गोल्डी ने समूह साध संगत का आभार जताया।