अजमेर

स्पीक आउट: सड़क, नाली की जरूरत, पेयजल समस्या का हो समाधान

– रातीडांग, गणपति नगर, अलकनंदा कॉलोनी वासियों ने बताई समस्याएं और समाधान – रात्रि दस बजे बाद भी लाउड डीजे बजाते हैं लोग अजमेर. नगर निगम के वार्ड 80 के रातीडांग मित्र नगर, अलकनंदा, गणपति नगर सहित आसपास की कॉलोनियों के प्रमुख मार्गों में सालों से सड़क व नाली की समस्या है। क्षेत्रवासियों ने सड़क व नालियां […]

3 min read
Dec 21, 2024
speak out

- रातीडांग, गणपति नगर, अलकनंदा कॉलोनी वासियों ने बताई समस्याएं और समाधान

- रात्रि दस बजे बाद भी लाउड डीजे बजाते हैं लोग

अजमेर. नगर निगम के वार्ड 80 के रातीडांग मित्र नगर, अलकनंदा, गणपति नगर सहित आसपास की कॉलोनियों के प्रमुख मार्गों में सालों से सड़क व नाली की समस्या है। क्षेत्रवासियों ने सड़क व नालियां बनाने की मांग की है। बारिश-घरों का पानी मुख्य मार्ग पर फैलने से लोगों को परेशानी होती है। लोगों ने कहा कि पीने के पानी के लिए दूर जाना पड़ता है। क्षेत्र में सफाई व अन्य मुद्दों पर भी लाेगों ने पीड़ा साझा की। ‘राजस्थान पत्रिका’ की ओर से शनिवार को वैशाली नगर स्थित समारोह स्थल पर स्पीक आउट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से मिली परेशानियों व शिकायतों के समाधान के सुझाव भी दिए गए।

-------------------------------------------------------------

इन्होंने बताई समस्याएं

मनीष वर्मा- सीवरेज कार्य के दौरान लाइन डालने के बाद आज भी कई जगह सीवरेज ढक्कन सड़क लेवल से ऊपर हैं। आए दिन लोग इनसे ठोकर खाते हैं व वाहन असंतुलित होते हैं।

पप्पू खान- कई साल पहले सीवरेज कार्य समाप्त होने के बावजूद मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त है। ठेकेदार से मुख्य मार्ग को तत्काल दुरुस्त कराने की जरूरत है।छोटूराम चौधरी- गणपति नगर आवासीय कॉलोनी में से बजरी डंपर व ट्रैक्टर गुजरते हैं। यहां बच्चे व बुजुर्ग चोटिल हो सकते हैं स्कूली बच्चों का रास्ता है।मुश्ताक खान- पानी की समस्या रहती है। कम समय व कम प्रेशर से पेयजल आपूर्ति होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सरवर खान- घरों से जुड़े सीवरेज कनेक्शन के पाइप क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनके रखरखाव की जरूरत है। अधूरे काम को जल्द पूरा करना होगा।महेन्द्र शर्मा- मित्र नगर में बिजली का सार्वजनिक पोल टेढ़ा है जो कभी भी गिर सकता है। विद्युत विभाग इसके लिए भी शिफ्टिंग चार्ज मांग रहा है।

जन्नत- ना तो सड़क है और ना ही मुख्य मार्ग पर नालियां हैं। इससे बारिश के दिनों में पानी भरने से गंदगी फैलती है। सार्वजनिक नालियां तत्काल बनाई जानी चाहिएं।

गफूरन बानो- जलापूर्ति का समय निश्चित नहीं है। लोगों को टेंकर मंगवाने पड़ते हैं। जो लोग सक्षम नहीं उन्हें दूर जाकर सरकारी नलों से पानी भरना पड़ता है।

राजू सेन- निगम की टीम नियमित कचरा उठाने नहीं आती। क्षेत्र की कई गलियों की सड़कें टूटी हुईं हैं। कचरों के ढेर गलियों के नुक्कड़ पर पड़े रहते हैं।

शिवराज- कचरा उठाने वाली गाड़ी नहीं आती। गंदगी फैलने से बीमारियों की आशंका बनी हुई है।

हाजरा बीबी- 15 साल से सड़कों की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं देता। कई बार निगम प्रशासन के अधिकारियों को कहा लेकिन सुनवाई नहीं होती।

भंवर सिंह- पेजयल आपूर्ति का निर्धारित समय नहीं है। लोगों को इंतजार करना पड़ता है।----------------------------------------------------------------------------

( नोट:::फोटो नहीं है इनकी):: भारी वाहनों से सड़क क्षतिग्रस्त

आनंद सक्सेना- बड़े वाहन आवासीय क्षेत्र से गुजरने से कॉलोनियों की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे यहां गड्ढे हैं। दुपहिया वाहन सवार व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।सेवानिवृत्त कर्मचारी नवीन भाटी का कहना है कि पानी की लाइन में लोग पंप लगाते हैं जिससे प्रेशर कम हो जाता है।

पानी की लाइन डालने की मांग

गणपति नगर विकास समिति के आनंद प्रकाश सक्सेना, प्रज्ञान सक्सेना, महेन्द्र शर्मा,घनश्याम पूनम, राहुल चौधरी, राजेन्द्र सिंह, रतन कंवर खाटू श्याम फार्म वाली गली में पाइप लाइन नहीं होने से पेयजल समस्या है। मुख्य मार्ग से 100 मीटर की पानी की लाइन डाली जानी चाहिए।

------------------------------------------------------

यह सुझाव समाधान

हाल ही में सरकार ने 1500 करोड़ रुपए की योजन बनाई है। कोटड़ा में जलाशय बनाया जाना प्रस्तावित है। फॉयसागर से पानी आने लगा है। रातीडांग में एक टंकी निर्माण प्रस्तावित है। एक रिजर्वायर भी बनेगा। इसके बाद पेजयल समस्या सदैव के लिए दूर हो जाएगी। सफाई कर्मी बात नहीं सुनता तो स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायत कर समाधान कराएं।

चंद्रेश सांखला, पूर्व पार्षद

Published on:
21 Dec 2024 11:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर