अजमेर

‘ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी’, स्पीकर वासुदेव देवनानी ने नगर निगम को दी एक सप्ताह की मौहलत

मानसून से पूर्व सभी नालों, जल आवक के मार्गों व जलभराव संभावित क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित की जाएगी।

2 min read
Jun 09, 2025
Photo- Patrika

Ajmer News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नगर निगम को होटल अग्निकांड के बाद किए गए सर्वे की सूची एक सप्ताह में सार्वजनिक रूप से ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। मानसून से पूर्व सभी नालों, जल आवक के मार्गों व जलभराव संभावित क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित की जाएगी। जयपुर रोड़ से बस स्टैण्ड तक सड़क का सौन्दर्यीकरण एडीए कराएगा।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को सर्किट हाउस में नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक लेकर अधिकारियों से अजमेर के होटलों के सर्वे की जानकारी ली।

सर्वेशुदा होटल, गेस्ट हाउस की स्वीकृति, मंजिल, ट्रेड लाइसेंस और फायर एनओसी आदि की सूची एक सप्ताह में सार्वजनिक करने के निर्देश दिए। निगम अधिकारियों ने 581 होटलों का सर्वे किया जाना बताया।

पार्किंग के बनाएं प्रस्ताव

देवनानी ने एलिवेटेड रोड़ के नीचे दोपहिया वाहनों की पार्किंग के प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए जिससे बाजार आने वाले लोग वाहन खड़े कर सकें। उन्होंने आनासागर से जलकुंभी हटाने, झील से उठ रही दुर्गंध का समाधान करने एवं चौपाटी के बाहर ठेलों को सड़कें दूसरी ओर खड़े करवाने के भी निर्देश दिए। जयपुर रोड एन्ट्री प्लाजा से बस स्टैण्ड तक सड़क का सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश एडीए अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर नगर जिला प्रशासन, नगर निगम प एडीए के अधिकारी उपस्थित रहे।

नालों की करें सफाई

देवनानी ने मानसून से पूर्व शहर के सभी नालों की सफाई करने के निर्देश दिए। आनासागर व वरुण सागर झील, बांडी नदी, आनासागर एस्केप चैनल व नालों में पानी की आवक के रास्तों व जलभराव के संभावित क्षेत्रों की सफाई समय रहते की जाए।

जांच के बाद दें बिजली-पानी के कनेक्शन

परकोटा क्षेत्र एवं इसके बाहर नए होटल निर्माण, गेस्ट हाउस व व्यावसायिक निर्माण को बिजली-पानी कनेक्शन नगर निगम से पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी होने के बाद दिए जाएं। नालों के अंदर पाइप लाइनों को शिट करने का काम किया जाए। काला बाग व ब्रह्मपुरी नाले की विशेष सफाई करवाने के निर्देश दिए।

गांधी भवन लाईब्रेरी होगी क्रमोन्नत

गांधी भवन में लाइब्रेरी क्रमोन्नत के प्रस्ताव पर भी अधिकरियों से चर्चा की। लाईब्रेरी को इस तरह डिजाइन किया जाए कि सैकड़ों विद्यार्थी एक साथ बैठकर वहां अध्ययन कर सकें। लोगों में रीडिंग हैबिट विकसित करने के लिए काम किया जाए।

Published on:
09 Jun 2025 12:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर