अजमेर. देश भर में बुधवार को मॉकड्रिल और ब्लैक आउट के दौरान भी लापरवाही सामने आई। कई जगह पुलिस को लाइटें बंद करने के लिए लोगों को टोकना पड़ा। अजमेर विकास प्राधिकरण व नगर निगम जैसे जिम्मेदार विभागों ने लापरवाही बरती। कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटें दिन भर जली रहीं। कुंदन नगर, शास्त्री नगर, राम नगर, […]
अजमेर. देश भर में बुधवार को मॉकड्रिल और ब्लैक आउट के दौरान भी लापरवाही सामने आई। कई जगह पुलिस को लाइटें बंद करने के लिए लोगों को टोकना पड़ा। अजमेर विकास प्राधिकरण व नगर निगम जैसे जिम्मेदार विभागों ने लापरवाही बरती। कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटें दिन भर जली रहीं। कुंदन नगर, शास्त्री नगर, राम नगर, कोटड़ा क्षेत्रों से जन प्रतिनिधियों को लोगों ने शिकायतें कीं। रामनगर के एक मंदिर में रंगीन लाइटें जली नजर आईं।उपमहापौर नीरज जैन, पार्षद बनवारीलाल शर्मा,सूर्यप्रकाश गांधी, अशोक मलिक ने बताया कि उन्हें क्षेत्रों में लोगों ने लाइटें जली होने की सूचना दी। लोगों ने संबंधित विभागों व पुलिस को भी इत्तला दी। इस बीच ब्लैक आउट का वक्त पूरा हो गया।
बेवजह लोग सड़कों पर निकले
कई क्षेत्रों में वाहनों को लेकर निकल गए। इससे सड़कों पर दुपहिया वाहनों व कारों की लाइनें लग गईं।पुलिस को यातायात संभालने में मशक्कत करनी पड़ी।