अजमेर

Ring Road: अजमेर में रिंग रोड की योजना, लोगों को ऐसे मिलेगा फायदा; पर्यटन भी बढ़ेगा

Ajmer News: अजमेर शहर की सड़कों पर वाहनों के अतिरिक्त दबाव के चलते रिंग रोड और स्मार्ट ट्रैफिक के विकल्प जरूरी हैं।

2 min read
Oct 26, 2025
रिंग रोड। पत्रिका फाइल फोटो

अजमेर शहर की सड़कों पर वाहनों के अतिरिक्त दबाव के चलते रिंग रोड और स्मार्ट ट्रैफिक के विकल्प जरूरी हैं। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने बजट में रिंग रोड की डीपीआर बनाने की घोषणा की है। रिंग रोड बनने पर ट्रैफिक सुगम होगा। साथ ही पर्यटन भी बढ़ेगा। यही नहीं पुष्कर के दोनों बाइपास भी इससे जुड़ने की संभावना है।

बढ़ते यातायात दबाव के चलते अजमेर में रिंग रोड की दरकार है। खासतौर पर कोटड़ा, महाराणा प्रताप नगर, पुष्कर रोड से जयपुर रोड की कनेक्टिविटी सबसे अहम है। आउटर रिंग रोड को लेकर बीते माह अजमेर विकास प्राधिकरण ने कुछ क्षेत्र में पत्थरगढ़ी भी की है।

ये भी पढ़ें

Good News: राजस्थान में यहां 4 फोरलेन सड़क बनेगी 6 लेन, 74 करोड़ रुपए मंजूर

यों मिल सकेगा फायदा

-नौसर, रातीडांग, चौरसियावास, माकड़वाली क्षेत्र का सीधा जुड़ाव
-कोटड़ा-महाराणा प्रताप नगर- वरुणसागर क्षेत्र को फायदा
-कचहरी रोड-तोपदड़ा-श्रीनगर रोड से जुड़ाव पर सुगम यातायात
-नागौर-जयपुर से सीधे ब्यावर रोड की कनेक्टिविटी

देवनानी ने मांगी है रिपोर्ट

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी यातायात दबाव और आमजन की मांग के अनुरूप एजेंसियों से आउटर रिंग रोड को लेकर रिपोर्ट मांग चुके है। कई स्थानों पर पहाड़ी-पथरीली भूमि के समतलीकरण, भूमि अवाप्ति, समतीकरण और अन्य निर्माण पर 400 से 500 करोड़ खर्च आ सकता है।

चाहिए 200 फीट चौड़ी रिंग रोड

शहर में 200 फीट चौड़ी रिंग रोड की जरूरत है। डीपीआर के तहत जनाना अस्पताल से विजयाराजे नगर, पृथ्वीराज नगर, चौरसियावास व नौसर-पुष्कर रोड एमडीएस यूनिवर्सिटी-भूणाबाय-मदार से आदर्श नगर, नौसर घाटी-कोटड़ा-महाराणा प्रताप नगर से वरुणसागर रोड, कचहरी रोड-तोपदड़ा-श्रीनगर रोड रिंग रोड अथवा अन्य हिस्सों का सर्वेक्षण किया जा सकता है।

प्रमुख सड़कों पर वाहन (प्रतिदिन)

क्रमांकसड़क का नामप्रतिदिन वाहन संख्या (अनुमानित)
1मदार गेट – स्टेशन रोड25,000 – 30,000
2आगरा गेट – पृथ्वीराज मार्ग28,000 – 30,000
3आदर्श नगर – पर्बतपुरा रोड35,000 – 40,000
4आनासागर लिंक रोड – वैशाली नगर25,000 – 30,000
5पुष्कर रोड – वरुणसागर रोड25,000 – 28,000
6जनाना रोड – लोहागल क्षेत्र22,000 – 25,000
7कचहरी रोड – जयपुर रोड24,000 – 32,000

अवाप्ति पर मिलेगा मुआवजा

रिंग रोड के लिए अवाप्त की जाने वाली भूमि के बदले भूमि दी जाएगी। अवाप्त भूमि के 27 प्रतिशत अनुपात में व्यावसायिक भूखंड मिलेंगे। खातेदार उस भूमि बेचान कर सकेंगे।

एक्सपर्ट कमेंट

पुष्कर रोड-वैशाली नगर, मदार गेट-स्टेशन रोड, कचहरी रोड-जयपुर रोड वाहनों के दबाव से ओवरलोड हैं। अंदरूनी और बाहरी हिस्सों की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए रिंग रोड जरूरी है। जब रिंग रोड बनेगा तो ट्रेफिक सुगम होने के साथ पर्यटन भी बढ़ेगा।
-प्रो.मिलन यादव, प्राचार्य और भूगोल विभागाध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय पुष्कर

ये भी पढ़ें

राजस्थान: फोरलेन सड़क का काम अगले महीने होगा पूरा, रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन; 3 जिलों को होगा फायदा

Also Read
View All

अगली खबर