UP Weather: उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों में तथा मध्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे से तेज रफ्तार हवाएं चल रही हैं। जोरदार बारिश के कारण मौसम भी सुहाना हो गया है। मौसम विभाग का 19 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।
प्रदेश में कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश हुई है। आज यानी सोमवार रात और मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 19 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ गिरे तो कई जगहों पर बिजली के भी तार टूट गए हैं।
मौसम विभाग ने लखनऊ, कानपुर देहात, इटावा, वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज, अमेठी, झांसी, उरई, हमीरपुर, मुरादाबाद, आगरा, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर जिलों में कहीं माध्यम तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
आपको बता दें कि रविवार को प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे गर्म जिला रहा। यहां पर अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान गाजीपुर जिले में 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।