प्रयागराज

Allahabad University: इविवि में बीए का तीसरा कट ऑफ जारी, जानिए कितने स्कोर वालों को मिलेगा प्रवेश

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए का तीसरा कट ऑफ जारी 43 अंक नीचे आया कट ऑफ ओबीसी ,एससी अभ्यर्थियों को प्रवेश इंतजार, जानिए कब से शुरु होगी काउंसलिंग प्रक्रिया और कब तक चलेगी..

less than 1 minute read

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए प्रवेश के लिए तीसरा कट ऑफ जारी कर दिया गया है।इस बार अनारक्षित वर्ग का कट ऑफ 43 अंक नीचे आया है। हालांकि, तीसरे कटऑफ में भी ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और एससी वर्ग का कट ऑफ शामिल नहीं है। बीए में प्रवेश की प्रक्रिया धीमी चल रही है।

बीए सहित मीडिया स्टडीज और बीसीए में प्रवेश के लिए नए कट ऑफ जारी किए गए हैं नए कट ऑफ के तहत इन तीनों पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए 15 सितंबर से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होगी। बीए की काउंसलिंग में अनारक्षित वर्ग में 473 और एसटी वर्ग में 28 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।

वहीं, बीए मीडिया स्टडीज की काउंसलिंग में अनारक्षित वर्ग में 269, ओबीसी में 100, एससी में 70, ईडब्ल्यूएस में 96 या अधिक अंक पाने वाले बीसीए की काउंसलिंग में ओबीसी वर्ग में 364 या अधिक अंक पाने वाले, एसटी वर्ग, कर्मचारी /शिक्षक पाल्य,दिव्यांग कश्मीरी विस्थापित कोटा के सभी अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।

अभ्यर्थी तीनों पाठ्यायक्रमों में प्रवेश के लिए 14 से 15 सितंबर के बीच अपराह्न 2 बजे तक रजिस्ट्रेशन एवम डॉक्यूमेंट अपलोडिंग और शाम 5 बजे तक अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होनी है।वहीं, 15 सितंबर को शाम 5 बजे से 16 सितंबर को शाम 5 बजे तक सीटों का आवंटन और फीस जमा होगी।

Published on:
14 Sept 2023 05:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर