गणेश पोल इलाके में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी पर बैठे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि गनीमत रही कि युवक की जान बच गई।
रविवार रात करीब 10 बजे कस्बे के गणेश पोल इलाके में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी पर बैठे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि गनीमत रही कि युवक की जान बच गई। यह हादसा इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बोलेरो तेज रफ्तार में आ रही थी और अनियंत्रित होकर सीधे स्कूटी से जा टकराई। हादसे के बाद बोलेरो में सवार तीन युवक मौके से भागने लगे। स्थानीय लोगों ने उनमें से एक को पकड़कर पीट दिया, लेकिन वह भी मौका देखकर भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नशे की हालत में थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो को जब्त कर लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आरोपी युवकों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से कस्बे में तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें:
गांवों में कैसे कटे अफसरों की रात, जब चस्का लगा एसी का ‘सरकार’