अलवर

दो महिलाएं मुझे परेशान कर रही हैं… और लगा लिया फंदा, VIDEO कॉल पर पिता से कहा; पिछले साल हुई थी शादी

अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
Jul 25, 2025
Photo- Patrika Network

Alwar News: अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र के झारेड़ा में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक प्रेमप्रकाश (28) पुत्र महेश मीणा मूलत: सहड़ावती थाना रैणी का रहने वाला था। वह पत्नी के साथ झारेड़ा में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। दोनों पति-पत्नी एमआईए स्थित एक कंपनी के अलग-अलग प्लांट में काम करते थे। गुरुवार सुबह पति-पत्नी काम पर गए, लेकिन प्रेमप्रकाश बीच में ही कंपनी से कमरे पर आ गया।

उसने कमरे की छत पर लगे एंगल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक प्रेमप्रकाश चार बहनों का इकलौता भाई था। उसने दोपहर को अपने पिता को फोन पर वीडियो कॉल कर अपना चेहरा दिखाने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें

Jhalawar School Roof Collapse: सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, ग्रामीण बोले ‘जान बचाकर भाग निकले शिक्षक…मलबे में दब गए हमारे बच्चे’

इस पर पिता ने कहा कि उसके पास एंड्राइड फोन नहीं है। इसके बाद उसने फोन काट दिया। पिता ने फिर से फोन किया तो उसने कहा कि दो महिलाएं मुझे दिखाई दे रही हैं, जो उसे अपने साथ ले जा रही हैं और परेशान कर रही हैं। इसके बाद अपनी बहन को वीडियो कॉल कर कहा कि आज तक मैं तुम्हारा भाई था। इसके बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

उसकी बातों से परिजनों को अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने किसी परिचित को उसे देखने के लिए कमरे पर भेजा तो वह फंदे से लटका मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पिछले साल हुई थी शादी

प्रेमप्रकाश की शादी मई 2024 में हुई थी। उसके कोई संतान नहीं थी। मृतक के पिता टैम्पो चालक का काम करते हैं। पुलिस के अनुसार परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।

ये भी पढ़ें

Ajmer: मेला देखकर लौट रहे तीन दोस्तों को ट्रेलर ने कुचला, 2 की मौत; एक की हालत गंभीर

Published on:
25 Jul 2025 10:23 am
Also Read
View All

अगली खबर