अलवर

घर के बाहर चारपाई पर सो रहे व्यक्ति की हत्या, 5 मई को होनी है मृतक के बेटे की शादी; दहशत में परिजन

घर के बाहर चारपाई पर सो रहे एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

2 min read
Apr 28, 2025

लक्ष्मणगढ़/खेरली/कठूमर। क्षेत्र के नापापाड़ा गांव में घर के बाहर चारपाई पर सो रहे एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। मृतक के बेटे राहुल खान ने हत्या करने का मामला दर्ज कराया है।

मृतक के पुत्र ने रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को वह और उसके पिता घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। इस बीच रात करीब 12.15 बजे एक बाइक पर आए दो लोगों ने उन पर फायर कर फरार हो गए, जिससे उसके पिता आशु खां (50) पुत्र चांवसिंह की मौत हो गई।

गोली की आवाज सुनकर पास में ही चारपाई पर सो रहे राहुल खान ने घटना की जानकारी अन्य परिजनों को दी। परिजन गोली लगने से जख्मी हुए आशु खान को लक्ष्मणगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बहतूकला थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।

एसपी व एएसपी ने घटना स्थल का दौरा कर मौका देखा

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी संजीव नैन अल सुबह नापापाड़ा पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर मौका देखा। पुलिस अधिकारियों को जांच के दिशा-निर्देश दिए। बाद में एएसपी ग्रामीण ड़ॉ. प्रियंका भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए। जिला पार्षद संजय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विक्रम आदि ने बताया कि आंसू खान आइसक्रीम बेच कर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके परिवार की हालत बेहद दयनीय है। पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक के बेटे का विवाह 5 मई को होना है। पुलिस सभी एंगल से मामले में जांच की जा रही है।

लोगों से की पूछताछ

घटना के बाद कठूमर डीएसपी कैलाश चौधरी, लक्ष्मणगढ़ एसएचओ नेकीराम जाट, कठूमर एसएचओ महेश तिवाड़ी, खेड़ली एसएचओ धीरेंद्र गुर्जर घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाने के साथ जानकारी की। रविवार को मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शरीर में फंसी गोली को निकलने के लिए शव को सामान्य अस्पताल लाया गया।

Updated on:
28 Apr 2025 03:05 pm
Published on:
28 Apr 2025 02:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर