अलवर

पीएनबी में करंट से युवक की मौत, बैंक शाखा में बिजली सही करने गया था युवक 

खेरली कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक में खेरली रेल निवासी युवक रवि पुत्र सुखराम कोली की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों व अन्य लोगों ने बैंक शाखा के सामने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ कर दी।

less than 1 minute read
Jun 21, 2025
उप जिला अस्पताल में मृतक के परिजन व ग्रामीण

खेरली कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक में खेरली रेल निवासी युवक रवि पुत्र सुखराम कोली की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों व अन्य लोगों ने बैंक शाखा के सामने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ कर दी। वे धरने पर बैठ गए और शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।


देर रात आर्थिक सहायता व संविदा पर नौकरी का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए। इसके बाद शनिवार सुबह प्रशासन और मृतक के परिजनों में बिना लिखित आश्वासन पर सहमति बन गई। सहमति के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

पुलिस के अनुसार रवि इस बैंक शाखा में बिजली सही करने गया था। बाथरूम में ट्यूबलाइट बदलते समय वह लोहे की सीढ़ी पर बिना चप्पल पहने कार्य कर रहा था। इसी बीच करंट के झटके से वह बाथरूम में गिर गया। बैंक कर्मी उसे मैनेजर की गाड़ी से अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह थीं मांगें

हंगामा कर रहे लोग मृतक के आश्रित को सरकारी या संविदा पर नौकरी देने, मृतक की दोनों पुत्रियों के नाम 25-25 लाख रुपए की एफडी अथवा नकद राशि देने की मांग कर रहे थे। मृतक रवि की शादी पांच वर्ष पूर्व र्हु थी। उसकी दो बेटियां हैं।

यह मिला आश्वासन

देर शाम बैंक कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं विधायक रमेश खींची की मध्यस्थता से समझौता हुआ, जिसमें मृतक के परिजन उपस्थित रहे। राज्य सरकार की ओर से नियमानुसार जारी सहायता राशि 5 लाख रुपए, मृतक की दोनों बेटियों को दो लाख रुपए एवं मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी की शर्तों पर समझौता हुआ। इसके बाद धरना समाप्त किया गया।

Published on:
21 Jun 2025 12:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर