अलवर

Rajasthan News: युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मुंडावर के पुलिस थाना के समीप बने एक कॉम्पलेक्स में एक युवक ने 20 साल की युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पास ही स्थित दुकानों के बाहर खड़ा हो गया।

less than 1 minute read
Dec 05, 2025
फोटो पत्रिका नेटवर्क

अलवर। मुंडावर के पुलिस थाना के समीप बने एक कॉम्पलेक्स में एक युवक ने 20 साल की युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पास ही स्थित दुकानों के बाहर खड़ा हो गया। आरोपी के कपड़ों और हाथों पर खून देख लोगों ने पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात बताई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को तुरंत हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि आरोपी उपेंद्र कुमार (21) हरियाणा निवासी है। वह यहां किराए के कमरे में रहता है और शेयर बाजार का काम करता है। युवती के पिता ने अपहरण, बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें

विवाह की खुशियां मातम में बदली; निमंत्रण पत्र बांटकर लौट रहे दूल्हे की हादसे में मौत, 11 दिसंबर को होनी थी शादी

सर्टिफिकेट लेने आई थी युवती

मृतका के पिता ने बताया कि उनकी दोनों बेटियां सुबह 10 बजे नर्सिंग डिप्लोमा का सर्टिफिकेट लेने मुंडावर आई थी। छोटी बेटी नाश्ता लेने गई तभी आरोपी बड़ी बेटी का अपहरण कर कमरे पर ले गया। आरोपी ने उसका रेप किया और फिर गला रेतकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में रिश्ते हुए शर्मसार; बेटे पर मां से बलात्कार का संगीन आरोप, पिता ने दर्ज कराई FIR

Updated on:
05 Dec 2025 09:16 pm
Published on:
05 Dec 2025 07:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर