मुंडावर के पुलिस थाना के समीप बने एक कॉम्पलेक्स में एक युवक ने 20 साल की युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पास ही स्थित दुकानों के बाहर खड़ा हो गया।
अलवर। मुंडावर के पुलिस थाना के समीप बने एक कॉम्पलेक्स में एक युवक ने 20 साल की युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पास ही स्थित दुकानों के बाहर खड़ा हो गया। आरोपी के कपड़ों और हाथों पर खून देख लोगों ने पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात बताई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को तुरंत हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि आरोपी उपेंद्र कुमार (21) हरियाणा निवासी है। वह यहां किराए के कमरे में रहता है और शेयर बाजार का काम करता है। युवती के पिता ने अपहरण, बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज कराया है।
मृतका के पिता ने बताया कि उनकी दोनों बेटियां सुबह 10 बजे नर्सिंग डिप्लोमा का सर्टिफिकेट लेने मुंडावर आई थी। छोटी बेटी नाश्ता लेने गई तभी आरोपी बड़ी बेटी का अपहरण कर कमरे पर ले गया। आरोपी ने उसका रेप किया और फिर गला रेतकर हत्या कर दी।