अलवर

Alwar News: राष्ट्रीय ध्वज अपमान मामले में एक्ट्रेस श्वेता मेनन को नहीं मिली बेल, इस दिन कोर्ट सुना सकता है फैसला

29 अक्टूबर 2004 को अलवर के एक होटल में फैशन शो का आयोजन किया गया था। आरोप है कि शो के दौरान अभिनेत्री श्वेता मेनन ने राष्ट्रीय ध्वज को असम्मानजनक ढंग से लहराया था।

less than 1 minute read
Dec 03, 2024
पत्रिका फोटो

Alwar News: साल 2004 में अलवर में आयोजित एक फैशन शो के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले में अभिनेत्री श्वेता मेनन सोमवार को अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-5 के समक्ष पेश हुई। आरोपी पक्ष के वकील अशोक शर्मा ने बताया कि साल 2004 में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले में न्यायाधीश ने अभिनेत्री को 6 नवंबर, 2024 को न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत होने के आदेश जारी किए थे।

उन्होंने बताया कि अभिनेत्री की मां की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण वह न्यायालय में उपिस्थत नहीं हो सकी। इसके बाद न्यायालय की ओर से उनके गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। इस पर अभिनेत्री ने सोमवार को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर जमानत की याचिका दायर पेश की थी, जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार नहीं की।

इस मामले में न्यायालय में अंतिम सुनवाई हुई। इसके बाद आगामी 6 दिसबंर को न्यायालय का फैसला आने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि अलवर निवासी आशीष गुप्ता की ओर से 29 अक्टूबर, 2004 को शहर के एक होटल में फैशन शो का आयोजन किया गया था। आरोप है कि शो के दौरान अभिनेत्री श्वेता मेनन ने राष्ट्रीय ध्वज को असम्मानजनक ढंग से लहराया था।

Also Read
View All

अगली खबर