अलवर

ACB टीम ने कहा- आपके घर से 55 लाख रुपए मिले हैं, एक्सईएन बोला- मैंने तो 61 लाख रुपए से ज्यादा रखे थे

Alwar ACB : डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए जलदाय विभाग (पीएचईडी एनसीआर खंड प्रथम) के एक्सईएन दिव्यांक त्यागी के मामले में एक और खुलासा हुआ है।

2 min read
Sep 18, 2024

अलवर। डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए जलदाय विभाग (पीएचईडी एनसीआर खंड प्रथम) के एक्सईएन दिव्यांक त्यागी के मामले में एक और खुलासा हुआ है। सोमवार को एक्सईएन दिव्यांक की गिरफ्तारी के बाद उसके घर से एसीबी की टीम ने 55 लाख रुपए बरामद किए थे।

मशीन की मदद से नोटों की गिनती के बाद ट्रैप कार्रवाई करने वाली टीम ने आरोपी एक्सईएन से कहा कि आपके घर से 55 लाख रुपए मिले हैं। इस पर आरोपी एक्सईएन दिव्यांक त्यागी बोला- मेरे घर तो 61 लाख रुपए से ज्यादा राशि रखी थी, फिर 55 लाख रुपए ही कैसे मिले? इसके बाद जयपुर एसीबी के डीएसपी बलराम मीणा ने सर्च ऑपरेशन में लगी एएसपी अमित चौधरी की टीम को इसकी सूचना दी। दोबारा तलाशी के दौरान अलमारी में कपड़ों के नीचे रखे 6 लाख 39 हजार 900 रुपए और बरामद हुए। इस तरह एसीबी ने आरोपी के घर से कुल 61 लाख 39 हजार 900 रुपए बरामद किए हैं।

लॉकर में मिले 6 लाख के जेवर, आरोपी बोला-शादी में मिले

एसीबी की टीम को सर्च ऑपरेशन में उसके घर के कागजात भी मिले। इसके बाद एसीबी ने आरोपी के बैंक लॉकर खुलवाए। जिसमें छह लाख रुपए कीमत के सोना-चांदी के जेवर मिले। आरोपी ने एसीबी को बताया कि यह जेवर उसे शादी में मिले थे। एसीबी ने इन जेवरों को जब्त नहीं किया। आरोपी एक्सईएन दिव्यांक को मंगलवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

यह है मामला

एसीबी की जयपुर और भरतपुर की टीम ने पीएचईडी एनसीआर खंड प्रथम अलवर के एक्सईएन दिव्यांक त्यागी को सोमवार शाम को अंबेडकर नगर स्थित बस स्टॉप से 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथ गिरतार किया था। आरोपी ने एक ठेकेदार से मालाखेड़ा के तीन गांवों में कराए गए कार्यों के बिल पास करने की एवज में रिश्वत ली थी। एक लाख रुपए वह पहले ही ले चुका था।

Published on:
18 Sept 2024 02:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर