जल संकट से मिलेगी निजात, क्षेत्र 60 गांवों में अधिकांश कार्य हुआ पूरा। अमृत योजना के तहत नगर पालिका रामगढ़ में 18.5 करोड़ की राशि स्वीकृत।
अलवर. जिले के रामगढ़ उपखंड में सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत सब डिवीजन रामगढ़ के करीब 145 गांवों में हर घर जल पहुंचाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इसके तहत करीब 75 करोड़ से टंकियों का निर्माण सहित विभिन्न कार्य होना है, जिससे कई लाख लोगों को जल संकट से निजात मिल सकेगी।
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत उपखंड क्षेत्र रामगढ़ के सैकड़ों गांवों में पानी की समस्या के समाधान के लिए टंकियोें का निर्माण होना है, जिसके बाद लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दराज तक आना-जाना नहीं पड़ेगा। सरकार की ओर से शुरू की गई जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक गांव और ढाणी में शुद्ध जल की आपूर्ति का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पानी की टंकी निर्माण आदि कार्य कर जल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों में पानी की समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाना है। पानी की समस्या के कारण महिलाओं को एक गांव से दूसरे गांव व दूर-दराज से मजबूरन पानी लाना पड़ता है। ग्रामीण इलाकों में उक्त समस्या से बेटियों की पढ़ाई भी वंचित होती हैै। शहरी इलाकों में भी बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं। जल संकट के चलते घरेलू कार्य बाधित होने के साथ व्यापारिक, सामाजिक जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है।
कई दशकों से जलसंकट
गौरतलब है कि उपखंड मुख्यालय, विधानसभा मुख्यालय सहित सरकारी विभागों का मुख्यालय होने के बाद भी कस्बा रामगढ़ पीने के पानी की समस्या से कई दशटों से जूझ रहा है। यहां पर विभाग की ओर से सप्लाई किया जा रहा पानी लोगों के लिए पर्याप्त नहीं है। स्थिति यह है कि कस्बे के सैकड़ों नल ऐसे हैं, जहां पर कई वर्षों से बूंद पानी नहीं आया है। ऐसे में विभाग की ओर से भेजे गए पानी के टैंकरों के हवाले आमजन अपना गुजारा करता है। कुछ लोग निजी स्तर पर पानी के टैंकर मंगवा कर अपनी समस्या का समाधान कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस प्रबंध कई दशकों से नहीं हुआ है। गर्मी के मौसम में समस्या बढ़ जाती है। तब आए दिन महिलाएं विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन करती हैं, तो इलाके के किसी गांव में रोड जाम होता है और विवाद की स्थिति बन जाती है।
लोगों को जगी आस
जलदाय विभाग रामगढ़ के सबडिवीजन अधिकारी बच्चनसिंह मीणा के अनुसार सब डिवीजन रामगढ़ के करीब 145 गांवों में लगभग 75 करोड रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। जल जीवन मिशन योजना के तहत सबडिवीजन रामगढ़ में कुल 125 गांवों में टंकियों का निर्माण, कनेक्शन आदि कार्य होना है, जिसमें से लगभग 60 गांवों में निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब नल आदि छोटे कार्य पूरा होना शेष है। इसके बाद आमजन के लिए पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी और लोगों को पीने के लिए पानी मिल सकेगा।
65 गांवों में कार्य प्रगति पर
करीब 65 गांवों में कार्य प्रगति पर है। दूसरी ओर योजना के अंतर्गत आने वाले करीब 20 गांवों के वर्क ऑर्डर फिलहाल पेंडिंग है। उक्त गांवों का टेंडर लेने वाली फर्म के नाम वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। जनसंख्या और खपत के अनुसार टंकियाें की पानी भराव क्षमता तय की गई है।
पालिका क्षेत्र के लिए जल्द ऑनलाइन बीड लगने की संभावना
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बच्चन सिंह मीणा ने बताया कि सब डिवीजन रामगढ़ में करीब 165 गांवों में से करीब 20 गांव नगर पालिका रामगढ़, नोगांवा व मुबारीकपुर की सीमा में आ गए। उक्त शहरी इलाके में अमृत योजना के तहत पीने के पानी की आपूर्ति के लिए कार्य होंगे। बचे ग्रामीण इलाके के 145 गांवों में जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्य होंगे। नगर पालिका क्षेत्र रामगढ़ में करीब 18.5 करोड रुपए की स्वीकृति अमृत योजना के तहत हो चुकी है। उक्त कार्य की तकनीकी स्वीकृति आना बाकी है।
इन गांव में ज्यादातर कार्य हुआ पूरा
अधिकारियों के अनुसार रामगढ़ क्षेत्र के नांगल टप्पा, नंगला बंजीरका, रब्बाका, खड़खरी सहित 60 गांवों में ज्यादातर कार्य पूरा हो चुका है। क्षेत्र के बहाला, बामबोली, नंगली मेगा, बगड़ राजपूत, बगड़ मेव रघुनाथगढ़, चौमा आदि गांवों के वर्क ऑर्डर अभी पेंडिंग है, जिसके चलते कार्य होने में विलंब हो रहा है। वर्क ऑर्डर मिलने के पश्चात कार्य शुरू होगा, तब जाकर आमजन को पानी मिल सकेगा। मामले में सहायक अभियंता, जलदाय विभाग रामगढ़ बच्चन सिंह मीणा का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना का कार्य अच्छी गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री से हो रहा है। कार्यों में किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है। पालिका के शहरी इलाकों के अमृत योजना के तहत ऑनलाइन बीड जल्द चालू होने की संभावना है। लोगों को पानी मिलेगा।