Rajasthan News: वायु गुणवत्ता में सुधार आते ही अब ग्रेप तीन हट गया है। ऐसे में अब राजस्थान के इस जिले में विकास प्रोजेक्ट शुरू हो जाएंगे।
Alwar News: अलवर। वायु गुणवत्ता में सुधार आते ही अब ग्रेप तीन हट गया है। अब अलवर शहर के विकास प्रोजेक्ट शुरू हो जाएंगे। अलवर से नटनी का बारां मार्ग का चौड़ीकरण इसी माह शुरू हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी की एनएच विंग यह काम करेगी।
सरिस्का में एलिवेटेड रोड प्रस्तावित है। ऐसे में अलवर से नटनी का बारां हाइवे चौड़ा किया जाना है। इस मार्ग की चौड़ाई वर्तमान में 5.5 मीटर है, जो अब बढ़ाकर 10 मीटर हो जाएगी। इस कार्य पर 85 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
कुछ जमीन का अधिग्रहण भी होना है। किसानों को मुआवजा दिया जाएगा, इसके लिए अलग से राशि आवंटित होगी। बताया जा रहा है कि चौड़ीकरण का कार्य एक साल में पूरा होगा। इसी चौड़ाई का एलिवेटेड रोड भी होगा, जिससे वाहन फर्राटा भर सकेंगे।
पीडब्ल्यूडी की ओर से हसन खां मेवात ओवरब्रिज का कार्य किया जा रहा है, लेकिन यह काम भी काफी समय से प्रभावित चल रहा है। अधिकारियों का तर्क था कि ग्रेप लागू होने के कारण काम तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहा है, लेकिन अब ग्रेप हट गया है। अन्य विकास कार्य भी होंगे। साथ ही नगर निगम की सड़कों से लेकर भवन निर्माण शुरू हो सकेंगे।
अलवर से नटनी का बारां मार्ग का चौड़ीकरण अब जल्द ही शुरू होने जा रहा है। औपचारिकताएं लगभग पूरी हो गई हैं। ग्रेप लागू होने के कारण काम शुरू नहीं हो रहा था।
-राहुल जांगिड़, एईएन, पीडब्ल्यूडी एनएच