11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GOOD NEWS: राजस्थान से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी; यहां इतने करोड़ की लागत से बनेगा बाईपास

Rajasthan News: पीडब्ल्यूडी एनएच विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Alfiya Khan

Feb 06, 2025

bypass,Bypass Construction ,Vrindavan Bypass, NH-19 Connectivity ,Yamuna Expressway Link, Traffic-Free Route, Highway to Expressway ,Government Approval, Travel Time Reduced, Fast Track Project ,1645 Crore Investment ,15.40 KM Highway Link ,No More Traffic Jams ,Devotees’ Convenience ,Tourism Boost ,Direct Expressway Access, UP Government Initiative ,Smooth Road Network

demo image

अलवर। अलवर से नौगांवा, गुरुग्राम, दिल्ली जाने वाले वाहनों की राह आसान होगी। रामगढ़ में बाईपास बनाने की तैयारी चल रही है। पीडब्ल्यूडी एनएच विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया है। साथ ही रामगढ़ फाटक पर ओवरब्रिज भी बनेगा। इससे सात लाख से ज्यादा वाहन चालकों को हर दिन आराम होगा।

अलवर से गुरुग्राम (एनएच 248ए) की दूरी करीब 145 किमी है। यदि वाहन चालकों को वाया नूंह इलाके से जाना होता है तो वाहन शहर के अंदर से प्रवेश करते हैं। बीच में रामगढ़ फाटक भी आता है। इससे दूरी ओर बढ़ जाती है। इसे देखते हुए रामगढ़ बाइपास बनाया जा रहा है। यह बगड़ तिराहे के आगे से घूमेगा और रामगढ़ से होता हुआ सीधा एनएच 248ए में मिल जाएगा।

इसी प्रोजेक्ट के तहत रामगढ़ फाटक पर ओवरब्रिज भी बनेगा। इसकी लंबाई 7 किमी होगी। यह दो लेन का होगा। बाइपास व ओवरब्रिज पर करीब 110 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। पीडब्ल्यूडी एनएच के एक इंजीनियर का कहना है कि बाइपास व ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रस्ताव सरकार के पास गया है।

किसानों की जमीन भी आएगी बाइपास में

बाइपास निर्माण के दौरान किसानों की जमीन भी ली जाएगी। इसके लिए अधिग्रहण होगा। किसानों को अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा दिया जाएगा। कितने गांवों की जमीन आएगी, अभी यह पीडब्ल्यूडी एनएच सार्वजनिक नहीं कर रहा है। बताया जा रहा है कि इसी माह गजट नोटिफिकेशन हो जाएगा।

जाम में नहीं फंसेंगे वाहन

रामगढ़ फाटक जब बंद होता है तो वाहन चालकों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। समय अधिक लगता है। जाम का सामना भी करना पड़ता है। लंबे समय से लोग यहां आरओबी की मांग कर रहे हैं। भाजपा ने उप चुनाव में भी इस समस्या से निजात दिलाने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इन 9 शहरों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5.95 करोड़ की लागत से बनेंगे 12 बाईपास