अलवर

Alwar News: कुख्यात गैंग के इनामी बदमाश अख्तर उर्फ मित्तल का निकाला जुलूस

तिजारा की कुख्यात अरशद गैंग के इनामी बदमाश अख्तर उर्फ मित्तल का पुलिस ने शहर में जुलूस निकाला।

less than 1 minute read
Mar 30, 2025

अलवर. तिजारा की कुख्यात अरशद गैंग के इनामी बदमाश अख्तर उर्फ मित्तल का पुलिस ने शहर में जुलूस निकाला। एसपी संजीव नैन ने बताया कि 23 फरवरी को देर रात गोतस्करों के वाहन का पीछे करने पर बदमाशों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की थी।

इस मामले में बदमाश अख्तर उर्फ मित्तल को किशनगढ़बास जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर रूट की तस्दीक के लिए पैदल परेड कराई है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 40 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

वारदात के दौरान पिकअप में गैंग का सरगना अरशद, अख्तर उर्फ मित्तल, जमशेद बिंजारा और अरशद का भतीजा व जुनैद सवार थे। पिकअप चालक जुबेर खां (28) पुत्र दीन मोहम्मद निवासी ताजू का बास-तिजारा को वारदात के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया था।

इसके बाद 26 फरवरी को अलवर के सामौला चौक से गैंग के सरगना अरशद को गिरफ्तार किया था। उस पर अलवर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। अब अरशद के भाई अख्तर उर्फ मित्तल को गिरफ्तार किया गया है।

Published on:
30 Mar 2025 02:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर