
Rajasthan Crime: दोवड़ा थाना क्षेत्र गणेशपुर देवला मार्ग पर कुछ दिनों पहले भाजपा पूंजपुर मण्ड़ल अध्यक्ष पर जान लेवा हमले के मामले में पुलिस ने मण्ड़ल अध्यक्ष की बेटी व बेटे सहित छह जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात के दौरान काम में ली गई जीप व स्कूटी भी जब्त की है। बेटे व बेटी ने परिवार में कलह के चलते पिता को मारने का प्लान बनाया था।
थानाधिकारी तेजकरण सिंह ने बताया कि गणेशपुर निवासी रामजी पुत्र पूंजा पटेल ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि वो अपने मित्र राजेंद्र के साथ 22 मार्च को कार में सवार होकर देवला से गणेशपुर जा रहा था। रास्ते में रतनापुरा की तरफ से एक जीप आई। उससे कुछ लोग उतरकर आए व उससे व उसके दोस्त के साथ मारपीट करने लगे।
इस पर दोनों ने मौके से भाग कर एक दूसरे की जान बचाई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस ने प्रार्थी की बेटी अंजली पर संदेह होने पर उससे पूछताछ की तो, उसने अपने कबूला की भाई हितेश व प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता को मारने का प्लान बनाया था।
इस पर पुलिस ने दामड़ी निवासी जयदीप उर्फ शिवम पुत्र योगेश पाटीदार, गणेशपुर निवासी हितेश पुत्र रामजी पाटीदार, अंजली पुत्री रामजी पाटीदार, दामड़ी निवासी निखिल पुत्र नरेंद्र जोशी, भिण्ड़ा निवासी शैलेष पुत्र रमेश सुरात व मझौला निवासी सचिन पुत्र रामलाल बलात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में काम में ली जीप व स्कूटी जब्त की है। वहीं, पुलिस इस मामले में फरार तीन आरेापियों की तलाश में जुटी हुई है।
Updated on:
29 Mar 2025 06:53 pm
Published on:
29 Mar 2025 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
