अलवर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को जागरूकता  रैली निकाली

मालाखेड़ा के पृथ्वीपुरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Jun 18, 2025
जागरूकता रैली

मालाखेड़ा के पृथ्वीपुरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को वैद मुकेश प्रजापत ने औषधालय से रवाना किया जो गांव के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस आयोजन में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रैली को सफल बनाया।


रैली का मुख्य उद्देश्य योग के महत्व और इसके लाभों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करना रहा। रैली का नेतृत्व आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. मुकेश प्रजापत ने किया, जिन्होंने योग को जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की।

कार्यक्रम में पूर्व सरपंच इंद्रमल मीणा ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। योग प्रशिक्षण के लिए मनोज शर्मा, वचना सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों को योगाभ्यास की महत्ता और उसके अभ्यास के तरीकों के बारे में जानकारी दी।

Published on:
18 Jun 2025 12:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर