अलवर

Bhavna Murder Case: झाड़ियों में मिला भावना का मोबाइल… जिसमें छिपे कई राज; हत्या के बाद गांव भाग गया था आरोपी

Bhavna Murder Case: आरोपी उदेश यादव ने प्रेमिका डॉ. भावना की हत्या करने की बात कबूल ली है। पुलिस ने डॉ. भावना का मोबाइल भी बरामद किया है।

2 min read
May 04, 2025

Doctor Bhavna Yadav Murder Case: अलवर। बहरोड़ क्षेत्र के ग्राम अनंतपुरा गांव निवासी डॉ. भावना यादव की मौत मामले में गिरफ्तार आरोपी उदेश यादव पुलिस रिमांड पर है। उसने प्रेमिका डॉ. भावना की हत्या करने की बात कबूल ली है। पुलिस ने डॉ. भावना का मोबाइल भी बरामद किया है। इस मोबाइल में डॉ. भावना यादव और आरोपी उदेश यादव की पत्नी निक्की की वॉट्सऐप चैट मिली है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

निक्की ने इस चैट के स्क्रीन शॉट लेकर 60 पृष्ठों का प्रिंटआउट पुलिस को सौंपा है। इस चैट में डॉ. भावना ने अपनी तकलीफ करते हुए कह रही है कि वह ठीक महसूस नहीं कर रही है और शायद खत्म हो जाएगी। इस पर निक्की उसे खुद को उदेश की जगह रखकर सोचने और स्थिति को समझने का प्रयास करने की सलाह दे रही है।

हत्या के बाद गांव भाग गया था हत्यारा

हिसार डीएसपी तनुज शर्मा ने बताया कि आरोपी पुलिस रिमांड पर है, उसने हत्या की वारदात कबूल कर ली है। इस मामले में आगामी पूछताछ की जा रही है। दिया। शनिवार को हिसार की सिविल लाइन थाना पुलिस जांच के लिए उदेश को लेकर रेवाड़ी पहुंची। यहां घर के पास फोन बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी भावना की हत्या के बाद रेवाड़ी के लिलोध गांव चला गया था। यही से पुलिस ने उसके घर के पीछे झाड़ियों में उदेश का मोबाइल बरामद किया है।

आरोपी के परिजनों पर जांच उलझाने का आरोप

इस बीच, मृतका डॉ. भावना यादव के परिजन ने आरोपी उदेश और उसके परिवार वालों पर जांच को गुमराह करने का आरोप लगाया है। डॉ. भावना के भाई नवीन यादव ने कहा कि यह सब आरोपी के परिजनों की सोची-समझी साजिश है। उनकी बहन की मौत के आठ दिन बाद परिजन वीडियो जारी कर भावना को गलत ठहरा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर डॉ. भावना उन्हें परेशान कर रही थी, तो उन्होंने पहले कभी इस बारे में क्यों नहीं बताया और न ही कभी फोन किया।

नवीन यादव ने यह भी कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी से पहले किसी का कोई बयान नहीं आया था और जो नंबर बताए जा रहे हैं, वे उनकी बहन के नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी के परिजन साजिश के तहत उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं और जांच को उलझाने में लगे हैं।

नवीन यादव ने यह भी कहा कि आरोपी के परिजन जो वीडियो जारी कर रहे हैं, उनके तीनों वीडियो में अलग-अलग बातें कही जा रही हैं, जिससे उनका झूठ साफ नजर आ रहा है। हालांकि, मृतका के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा जताया है कि वे निष्पक्ष जांच कर आरोपी को सजा दिलाएंगे और इस साजिश में शामिल अन्य लोगों का भी पर्दाफाश करेंगे। मामले को लेकर परिजन पुलिस से मिले हैं और उन्हें पुलिस जांच पर विश्वास है।


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर