अलवर जिले के साइबर थाने में रुपए डबल करने का झांसा देकर 48 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित सरजीत सिंह यादव (42) पुत्र सिगाराम यादव निवासी गांव भुराड़ी, घाटला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि
अलवर जिले के साइबर थाने में रुपए डबल करने का झांसा देकर 48 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित सरजीत सिंह यादव (42) पुत्र सिगाराम यादव निवासी गांव भुराड़ी, घाटला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि 28 दिसंबर, 2022 को उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया।
फोनकर्ता ने बताया कि वह एक शेयर ब्रोकर के नाम से कंपनी है, जिसमें पैसे लगाने पर दो साल में रुपए डबल कर उसे लौटा दिए जाएंगे। इसके बाद किशोर हाटा ने उसे फोन कर खुद को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और एमके जैन उर्फ सागर जैन ने स्वयं को कंपनी का मालिक बताते हुए उसे रुपए डबल करने का विश्वास दिलाया। इस दौरान आरोपियों ने वीडियो कॉल कर उसे अपना ऑफिस भी दिखाया।
इस पर उसने उन पर विश्वास कर उनके बताए अनुसार खातों में कुछ नगदी जमा करा दी। साथ ही उसके भाई राजकुमार, उसके जीजा और जीजा के दोस्त से उधार लेकर बाबर अली, जीनत, मुस्कान, समीर अली, किशोर हाटा, जैनब, प्रभात शर्मा व अमित कुमार के खातों में अलग-अलग तारीख को 47 लाख 93 हजार रुपए जमा कर दिए। बाद में जब उसने अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने इंकार करते हुए उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।