अलवर

मृतक ASI सुरेंद्र सिंह के घर पहुंचे CM भजनलाल, परिजनों से मुलाकात की

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम काफिले के साथ हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले ASI सुरेन्द्र सिंह के परिजनों से मुलाकात की।

2 min read
Dec 20, 2024
मृतक ASI सुरेंद्र सिंह के घर पहुंचे CM भजनलाल

अलवर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम काफिले के साथ हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले ASI सुरेन्द्र सिंह के परिजनों से मुलाकात की। वह शुक्रवार को मृतक एएसआई के घर पहुंचे।

उन्होंने परिवार से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इससे पहले एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत के अगले दिन गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मृतक परिवार से मुलाकात की थी और उन्हें सांत्वना दी थी।

पुष्प अर्पित कर सीएम ने दी श्रद्धांजलि

दरअसल, 11 दिसंबर के दिन सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले का जयपुर के एनआरआई सर्किल के समीप एक्सीडेंट हो गया। एक तेज रफ्तार टैक्सी रॉन्ग साइड से आकर काफिले के अंदर घुसकर वाहन को टक्कर मार दी।

इस दौरान सुरक्षा में तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन टैक्सी पुलिसवाले को टक्कर मारते हुए काफिले में जा घुसा। इस घटना में ASI सुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना में 5 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

जानें कौन हैं ASI सुरेन्द्र सिंह?

ASI सुरेंद्र सिंह चौधरी मूल तौर पर अलवर के रहने वाले हैं। वहीं, जयपुर के वैशाली नगर में इनका आवास है। सुरेंद्र सिंह के पिता इंडियन आर्मी में कैप्टन रहे हैं। सुरेन्द्र सिंह की पत्नी वैशाली नगर की एक निजी स्कलू में टीचर के पद पर कार्यरत है। उनका एक बेटा और एक बेटी हैं। जानकारी मुताबिक इनके बेटे ने हाल ही में MBBS की डिग्री हासिल की है।

Published on:
20 Dec 2024 06:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर