केन्द्रीय विद्यालय की मांग को लेकर राजगढ़ चौथे दिन भी बंद
Also Read
View All
आईएएस अधिकारी अर्तिका शुक्ला ने रविवार को अलवर जिला कलक्टर पद की कमान संभाल ली है।
अलवर। आईएएस अधिकारी अर्तिका शुक्ला ने रविवार को अलवर जिला कलक्टर पद की कमान संभाल ली है। उन्होंने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार बजट की योजनाओं को धरातल पर लाने का काम किया जाएगा। अलवर शहर को विकसित करना और ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका के संसाधन बढ़ाना।
अलवर जिले के उलझे मुद्दों को सुलझाने पर ध्यान दिया जाएगा। अलवर में पानी की समस्या है, इसे दूर करने की दिशा में अभी से काम शुरू किया जाएगा। अलवर के विकास को लेकर जो भी योजनाएं चल रही है और जो भी पाइपलाइन में हैं, उन्हें जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाएगा।