अलवर

जिला कलक्टर ने किया सामान्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने सोमवार को सामान्य चिकित्सालय, अलवर का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने

less than 1 minute read
Apr 21, 2025
Dr. Artika Shukla

जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने सोमवार को सामान्य चिकित्सालय, अलवर का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का अवलोकन करते हुए गर्मी से निपटने के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए।

डॉ. शुक्ला ने चिकित्सालय प्रशासन को आवश्यकतानुसार कूलर, पंखे, शुद्ध पेयजल तथा ओआरएस (ORS) बूथ की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि तेज गर्मी के चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिलनी चाहिए, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाने जरूरी हैं।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया और मरीजों से सीधा संवाद कर सुविधाओं की जानकारी भी ली। जिला कलक्टर ने अस्पताल स्टाफ को निर्देशित किया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरीजों की सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

डॉ. शुक्ला के इस औचक निरीक्षण को प्रशासनिक सतर्कता का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें।

यह भी पढ़ें:
गांवों में कैसे कटे अफसरों की रात, जब चस्का लगा एसी का ‘सरकार’

Published on:
21 Apr 2025 03:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर