अलवर

Sariska Elevated Road: सरकार को भेजा 16 हैक्टेयर वन भूमि के डायवर्जन का प्रस्ताव, इस रूट के अनुसार मिलेगी NOC

Elevated Road: सरिस्का प्रशासन ने मैपिंग को देखकर इसे वन विभाग जयपुर को भेज दिया है। एक्सपर्ट इस प्रस्ताव का अध्ययन करेंगे, उसके बाद ही एनओसी मिल सकेगी।

less than 1 minute read
Aug 23, 2025
Photo- Patrika

Sariska Elevated Road: अलवर। पीडब्ल्यूडी-एनएच ने सरिस्का एलिवेटेड रोड के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मांगी है। प्रस्ताव में लगभग 16 हेक्टेयर वन भूमि का डायवर्जन शामिल है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 1600 करोड़ रुपए खर्च होंगे। एनओसी मिलने के बाद ही परियोजना पर आगे का काम शुरू हो सकेगा।

पीडब्ल्यूडी-एनएच को एलिवेटेड रोड बनाने का जिम्मा दिया गया है। विभाग ने तीन महीने पहले भूमि डायवर्जन व पर्यावरण एनओसी के लिए सरिस्का प्रशासन को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन सरिस्का ने यह लौटा दिया। कहा कि इसको मैपिंग के जरिए दर्शाया जाए ताकि एरिया समझ आ सके और यह देखा जा सके कि यह जंगल के कितना एरिया कवर करेगा।

ये भी पढ़ें

जयपुर में मेट्रो कॉरिडोर-रिंग रोड के पास कॉमर्शियल प्रॉपर्टी ने पकड़ी रफ्तार, घर खरीदारों के लिए ये क्षेत्र नई पसंद

उसके बाद विभाग ने अब फिर से संशोधन करके प्रस्ताव भेजा है। सरिस्का प्रशासन ने मैपिंग को देखकर इसे वन विभाग जयपुर को भेज दिया है। एक्सपर्ट इस प्रस्ताव का अध्ययन करेंगे, उसके बाद ही एनओसी मिल सकेगी।

यहां पीडब्ल्यूडी की अपनी जमीन नहीं

एलिवेटेड रोड के लिए पूर्व में थैंक्यू बोर्ड से रूट तय किया था। यहां विभाग की अपनी जमीन नहीं थी, जिसकी लागत ज्यादा आ रही थी। ऐसे में संबंधित लोगों को मुआवजा देना पड़ता। सरकार ने इसकी लागत कम करने के लिए विभाग से कहा था।

इस रूट के अनुसार मिलेगी एनओसी

सरिस्का एलिवेटेड रोड का प्रस्तावित रूट नटनी का बारा से शुरू होकर कुशालगढ़, तालवृक्ष और मुंडावर मोड़ से होकर बनेगा, जिसकी लंबाई 22 किलोमीटर होगी। यह मार्ग जयपुर और अलवर के बीच की दूरी को करीब 45 मिनट कम कर देगा। बताया जा रहा है कि इसी रूट के मुताबिक भूमि डायवर्जन एनओसी मांगी गई है।

इनका कहना है

पीडब्ल्यूडी एनएच के डायवर्जन प्रस्ताव को सरकार को भेज दिया गया है, अब एनओसी देने से लेकर अन्य कार्य वहीं से होंगे।
-संग्राम सिंह कटियार, क्षेत्र निदेशक, सरिस्का।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: रेल नगरी को रेलवे का बड़ा तोहफा, ROB का निर्माण रास्ता साफ; जाम की समस्या से मिलेगी राहत

Also Read
View All

अगली खबर